
JEE Main:तिथि घोषित नहीं, इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षाएं प्रभावित
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की परीक्षा तिथि का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। अभी तक जेईई मेन की परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने से विद्यार्थियों में असमंजस बरकरार है।
इससे कई प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज अभी तक अपनी परीक्षा तिथि घोषित नहीं कर पाए है, क्योंकि इन कॉलेज की परीक्षा तिथियां कही जेईई मेन से ना टकरा जाए। इससे विद्यार्थी उन कॉलेज की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। परीक्षा तिथि जारी नहीं करने से विद्यार्थी इन संस्थानों में प्रवेश के लिए असमंजस में है। ऐसे में बहुत से संस्थान जैसे वीआईटी, मणिपाल, अमृता, पेस, शिव नाडार आदि कॉलेजों ने अपनी आवेदन प्रक्रिया तो प्रारंभ कर दी है, लेकिन परीक्षा तिथि जारी नहीं की है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते कई संस्थान अपने प्रवेश के लिए परीक्षाएं रिमोट प्रॉक्टर्ड मेथर्ड पर आयोजित करेंगे। इसमें विद्यार्थी घर बैठे ही कंप्यूटर या लैपटॉप पर दिए गए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते है। अभी इस मेथर्ड पर कलिंगा, मनिपाल, एसआरएम संस्थान परीक्षा करवा रहे है। गत वर्ष भी कई संस्थानों ने इस मेथर्ड पर परीक्षाएं करवाई थी।
कई संस्थानों के लिए कई सेशनो में परीक्षा
जेईई मेन की तर्ज पर ही कई इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अपने प्रवेश के लिए कई संस्थानों में परीक्षा करवाना प्रारंभ कर दिया है। इससे विद्यार्थी कोविड-19 संक्रमण के चलते किसी ना किसी परीक्षा में सम्मलित हो पाए और प्रवेश से ना चूके। इस वर्ष अभी तक कई कॉलेजों ने अपने प्रवेश के लिए यह सेशन प्रक्रिया को अपनाया है। इनमे कलिंगा, एसआरएम, अमृता, मनिपाल शामिल है।
Published on:
02 Feb 2022 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
