
JEE Main : एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर-की व रेकॉर्डेड रेस्पोंस
एनटीए ने जेईई मेन अप्रेल सेशन परीक्षा के प्रश्न पत्र, रेकॉर्डेड रेस्पोंस व प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई। विद्यार्थी 21 अप्रेल शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को आंसर-की को चैलेंज करने का मौका दिया गया।
विद्यार्थी 21 अप्रेल शाम 5 बजे तक आंसर-की को चैलेन्ज, प्रश्नपत्र एवं रेकॉर्डेड रेस्पांस डाउनलोड कर सकता है। विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड अथवा जन्मतिथि भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रेकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें प्रश्न के उत्तरों का स्टेटस भी जारी किया गया।
आंसर-की चैलेंज करने का प्रक्रिया
एक्सपर्ट ने बताया कि विद्यार्थियों के सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रूप में प्रदर्शित हैं। उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रूप में मिलेगा। विद्यार्थी इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की जांच कर सकता है।
संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शन आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है। प्रत्येक चैलेन्ज किए गए क्वेश्चन के लिए विद्यार्थी को दो सौ रुपए का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा। यह प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है। विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकता है। इसके साथ ही चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकता है। इस प्रक्रिया के उपरांत विद्यार्थी को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। जेईई-मेन अप्रैल अटेम्प्ट का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।
Published on:
19 Apr 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
