
एलेन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के 29 विद्यार्थियों ने जेईई-मेन 2016 में 360 में से 300 से अधिक अंक अर्जित करने सफलता हासिल की है। परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों ने संस्थान परिसर में निदेशकों एवं शिक्षकों के साथ खुशी मनाई।
एलेन संस्थान के 11 हजार 88 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस 2016 के लिए सफलता हासिल की है। जिसमें नियमित कक्षा से 8671 और डिस्टेंस के 2417 विद्यार्थी हैं।
निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने दावा किया एलेन के क्लासरूम छात्र शाश्वत अग्रवाल ने सर्वाधिक 325 माक्र्स (90.28 प्रतिशत) हासिल किए हैं। संस्थान के अमन बंसल, अंकित धनकड़ और समयंतक कुमार को 320 माक्र्स मिले। कपिल शोभनानी एवं वंश जयप्रकाश चिरिपाल 315 अंकों से सफल हुए।
गवली हर्षद को 312, राहुल चांडुका व सुशील खयालिया सहित 4 विद्यार्थियों को 310 माक्र्स मिले हैं। विक्रांत गर्ग को 307, अनमोल गौतम व अर्पण गौरांग पारेख, रोहन गर्ग सहित पांच विद्यार्थियों ने 306 अंक अर्जित किए। आशीष मित्तल, रीतेश गोयनका, सूरज विश्नोई, उत्कर्ष गोविंद पटेल चारों को 305 अंकों पर सफ लता मिली।
अब तक प्राप्त रिजल्ट के अनुसार एलेन के 6 क्लासरूम विद्यार्थियों अमन बंसल, वंश जयप्रकाश चिरिपाल, राहुल चांडुका,सूरज विश्नोई, अमन सिंघल तथा प्रियांशी सोमानी ने गणित विषय में 120 में से 120 (100 प्रतिशत) अंक हासिल करने का कीर्तिमान बनाया। क्लासरूम छात्रा प्रियांशी सोमानी जेईई-मेन में 291 माक्र्स अर्जित कर गल्र्स केटेगरी में एलन में अव्वल रही।
Published on:
01 May 2016 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
