23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Mains Result 2024: देश में 23 स्टूडेंट ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान के 3 स्टूडेंट ने बताए सक्सेस मंत्र

JEE Main 2024 Toppers: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। दस शिफ्ट में हुई परीक्षा में 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए, जबकि लगातार दूसरे साल एक भी छात्रा 100 पर्सेंटाइल का स्कोर नहीं कर पाई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 14, 2024

jee_mains_topper_.jpg

JEE Main Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। दस शिफ्ट में हुई परीक्षा में 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए, जबकि लगातार दूसरे साल एक भी छात्रा 100 पर्सेंटाइल का स्कोर नहीं कर पाई। राजस्थान से 100 पर्सेंटाइल वाले तीन छात्रों में हिमांशु टेलर, ईशान गुप्ता और आदित्य कुमार शामिल हैं। सबसे ज्यादा तेलंगाना के सात छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किए। बाकी में दो हरियाणा, तीन-तीन आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र, दो दिल्ली, एक-एक गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु से हैं।

द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने 99.9991763 के साथ ऑल इंडिया टॉप किया। परिणाम में कोटा कोचिंग का दबदबा कायम रहा। परिणाम में विषयवार फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स में सात डेसीमल में पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ कुल एनटीए स्कोर जारी किया गया। एनटीए स्कोर प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर लिया गया। जेईई मेन की विभिन्न पारियों में हुई परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल में बदलाव रहता है। ऐसे में समान पर्सेंटाइल पर भी अलग-अलग शिफ्टों में हुई परीक्षा में स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर अलग-अलग होते हैं।
यह भी पढ़ें : Real Life Success Story: राजस्थान के इस लड़के को महज 21 साल की उम्र में मिला सालाना 1 करोड़ का पैकेज

जनरल और ओबीसी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों में जनरल कैटेगरी के 19 और ओबीसी एनसीएल के चार विद्यार्थी शामिल हैं। ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में टॉपर्स दो छात्र 99.9991524 परसेंटाइल लेकर आए। इनमें तेलंगाना के साई सूर्य वर्मा डालता और डोरिसल श्रीनिवास रेड्डी हैं। एससी में टॉपर आराधना आर, है, जिसका स्कोर 99.996591 है। इसी तरह एसटी में टॉपर जगन्नाधाम मोहित है, जिसका स्कोर 99.9991524 है।

ऐसे चली परीक्षा
बीई बीटेक के लिए जेईई मेन जनवरी परीक्षा 27 जनवरी से एक फरवरी तक 10 शिफ्ट में हुई। बीई-बीटेक के लिए कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 12 लाख 21 हजार 624 रहे। इनमें 11 लाख 70 हजार 48 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में 7 लाख 88 हजार 234 छात्र एवं 3 लाख 81 हजार 808 छात्राएं रहीं। परीक्षा देश के 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर और देश के बाहर 21 शहरों में हुई। हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त 13 स्थानीय भाषाओं में परीक्षा हुई। परीक्षा में शामिल 11 लाख 70 हजार 48 स्टूडेंट्स में सामान्य श्रेणी के 3,92,640, ईडब्ल्यूएस के 1,50,693, ओबीसी के 4,74,986, एससी के 1,13,509, एसटी के 38,220 हैं। दो स्टूडेंट्स के परिणाम रोके गए हैं।
यह भी पढ़ें : तांगे वाले की बेटी बोलकर उड़ाते थे मजाक, अब दुनिया में कायम की मिसाल


छोटे लक्ष्य बनाकर करता हूं मेहनत : हिमांशु टेलर
राजस्थान के हिमांशु टेलर ने जेईई मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल और परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए। हिमांशु ने बताया कि उसने रोजाना 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी की। पांच साल से कोटा कोचिंग में रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है। लक्ष्य निर्धारित कर अगले टेस्ट के लिए कड़ी मेहनत की। हिमांशु का मानना है कि छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर ही आप बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

एस्ट्रो फिजिक्स क्षेत्र में जाना चाहता हूं : आदित्य कुमार
आदित्य कुमार दो साल से कोटा कोचिंग में रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है। उसने बताया, मैं रोजाना 8-9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। यदि किसी टेस्ट में कम अंक आते थे तो कोशिश रहती थी कि अगले टेस्ट में गलतियों को नहीं दोहराऊं। मैं आइआइटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में जाना चाहता हूं।