
कोटा . सालभर कड़ी मेहनत करने के बाद सोमवार को jee main जेईई मेेेन का परिणाम जैसे ही घोषित हुआ, कोचिंग सिटी कोटा में चारों ओर खुशी और उल्लास का माहौल है । ALLEN कोचिंग इंस्टिट्यूट द्वारा किए गए दावे के मुताबिक कोचिंग के छात्र पार्थ लथुरिया ने आल इंडिया रैंक में तीसरे स्थान हासिल किया है । विद्यार्थियों के साथ कोचिंग संस्थानों की फैकल्टी व निदेशक भी जश्न में डूबे गए है। कोचिंग एरिया में पटाखों व ढोल की गूंज से एेसा लग रहा है जैसे दिवाली हो। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को सफलता की शुभकामनाएं दी। ढोल की थाप पर कोचिंग संस्थानों व हॉस्टल्स में जमकर डांस हो रहा है । आतिशबाजी कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया जा रहा है तो कही विद्यार्थी केक काटकर जश्न मना रहे है जो विद्यार्थी परीक्षा के बाद घर चले गए थे, उन्होंने फोन पर फैकल्टी से बात कर खुशी जताई । जैसे-जैसे परिणाम की तस्वीर साफ होती जा रही है वैसे-वैसे जश्न व उल्लास बढ़ता ही जा रहा है।
जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक के टॉप-5में इन छात्रों ने जगह बनाई है।
एयर 1 सूरज कृष्णा (आंध्रप्रदेश)
एयर 2 हेमंत कुमार (आंध्रप्रदेश)
एयर 3 पार्थ लुथारिया (महाराष्ट्र)
एयर 4 प्रणव गोयल (हरियाणा)
एयर 5 गट्टू मयत्रा (तेलंगाना)
पिछले साल से सात अंक लुढ़का कटऑफ
जेईई मेन-2018 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 74 है। पिछले साल यह 81 था। ओबीसी-एनसीएल का कटऑफ 45, एससी का 29 तथा एसटी का 24 है। जेईई एडवांस के लिए 2,31,024 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। इसमें सामान्य कैटेगरी से 1,11,275, ओबीसी- एनसीएल से 65,313, एससी से 34,425, एसटी से 17,256 तथा पीडब्ल्यूडी में 2755 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। क्वालिफाई करने वालों में 1,80,331 छात्र तथा 50,693 छात्राएं हैं। इस साल 11, 35,084 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 8,15,005 छात्र तथा 3,20,077 छात्राएं हैं।
अगला पड़ाव
कोटा. जेईई मेन्स के बाद अगला पड़ाव JEE Advanced एडवांस्ड का है। इसकी परीक्षा 20मई को होगी। 23 आईआईटी, एमएनआईटी व देश के प्रमुख इजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए देशभर के लगभग सभी बड़े शहरों में सेंटर बनाए गए हैं।
यहां देखे रिजल्ट
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर पेपर-1 और पेपर-2 के रिजल्ट के दो अलग लिंक्स में देखा जा सकता है। जेईई मेन 2018 की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nic.in पर भी देख सकते हैं।
जेईई मैन : कितनी सीटों पर मेन के स्कोर पर एडमिशन
2.24 लाख स्टूडेंट्स करेंगे एडवांस के लिए क्वालीफाई
36059 कुल सीटें
10988 आईआईटी
17808 एनआईटी
3343 ट्रिपलआईटी
3920 जीएफटीआई
Read More:अपने कार्यकर्ताओं के काम अटके तो तमतमाए नेताजी, यूआईटी पहुंच अधिकारियों की ली क्लास, जमकर सुनाई खरी-खोटी
यूं बढ़ रही मैंस देने वालों की संख्या
साल - स्टूडेंट्स
2014 - 1344907
2015 - 1292917
2016 - 1207058
2017 - 1220746
2018 - 12.50 लाख
248 शहरों में हुआ था एग्जाम
10 विदेशी शहरों में
18 सेंटसज़् कोटा में
कोटा के 9800 स्टूडेंट्स हुए शामिल
8 अप्रेल को ऑफलाइन एग्जाम
15-16 को ऑनलाइन एक्जाम
Published on:
30 Apr 2018 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
