
JEE Main results 2019 : मोशन ने लहराया परचम...
कोटा. मोशन ने साल के पहले ही सत्र में अपना परचम लहरा दिया। मोशन के छात्र नितिन गुप्ता ने जेईई मैन 2019 में जनवरी की परीक्षा में 335 अंक स्कोर किये जो कि मोशन के द्रोणा रेजिडेंशियल प्रोग्राम के रीपीटर्स छात्रों में से एक है। पिछली बार की तरह इस बार भी छात्र की प्रतिभा को उभारकर बाहर लाया गया तथा जिस छात्र ने पिछले साल 149 स्कोर किया था उसी छात्र ने 335 स्कोर किया। साथ ही नितिन गुप्ता ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल तथा ओवरआल 99.9926126 परसेंटाइल अर्जित किये। इसके अलावा भी 17 छात्रों ने 99.9 के ऊपर परसेंटाइल स्कोर किया।
मोशन के डायरेक्टर नितिन विजय जी ने सभी छात्रों को बधाइयाँ देते हुए बेहतर भविष्य के लिए कामना की। सभी छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मोशन की मजबूत शिक्षा प्रणाली, अनुशासित प्रबंधन, नियमित अभ्यास परीक्षाए तथा अनुभवी शिक्षकों के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन को दिया है। उनके अनुसार मोशन के सभी अकादमिक खासियतों कि वजह से उन्हें यह उपलब्धि मिली है।
Published on:
19 Jan 2019 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
