
जेईई मेन सितम्बर: 25 सवालों के जवाबों पर आपत्ति
कोटा. एनटीए ने जेईई मेन सितम्बर के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस मंगलवार को जारी कर दिए गए। विद्यार्थियों को आपत्तियां लगाने का भी अवसर दे दिया गया। बुधवार को दिनभर विद्यार्थियों ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस,आंसर का मिलान किया। विद्यार्थियों की कई सवालों पर आपत्तियां भी रही। इन सवालों के जवाबों को लेकर विद्यार्थी के एक्सपट्र्स से चर्चा की और उसके बाद 25 ऐसे सवालों के जवाब सामने आए। जिसमें सवालों के जवाबों पर भिन्नता थी। कई विद्यार्थियों ने एनटीए के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एक्सपट्र्स के अध्ययन के बाद पांच दिन की 10 पारियों में हुई परीक्षाओं में 25 सवालों के जवाब ऐसे थे, जिनके जवाब कुछ और थे और एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर की में जवाब कुछ और दिए गए। सबसे ज्यादा 2 सितम्बर को हुई परीक्षा 9 सवालों पर आपत्ति रही। इसके अलावा दो सवाल ऐसे रहे, जिनके जवाब आंसर की से नहीं मिलने पर बोनस अंक देने की मांग की गई। प्रश्नपत्र में कुछ सवाल ऐसे भी रहे, जिसमें न्यूमेरिकल आधारित उत्तरों की रेंज बढ़ानी चाहिए।
2 सितम्बर को 9 आपत्तियां
पहली पारी में फि जिक्स में 4 सवालों पर आपत्ति रही जो कि जीओमेट्रिकल ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव, कैपेसिटर और हीट एण्ड थर्मों टॉपिक से थे। कैमेस्ट्री में तीन सवाल लिक्विड सोल्युशन, सरफेस कैमेस्ट्री व थर्मोडायनेमिक्स, दूसरी पारी में कैमेस्ट्री में कैमिकल बांडिंग व इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री।
3 सितम्बर को 3 आपत्तियां
पहली पारी में कैमेस्ट्री में इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री के दो सवालों पर, दूसरी पारी में जनरल कैमेस्ट्री के एक सवाल पर आपत्ति रही।
4 सितम्बर को 3 आपत्तियां
पहली पारी में फि जिक्स में कैपेसिटर, जीओमेट्रिकल ऑप्टिक्स के एक-एक सवाल व कैमेस्ट्री में जनरल काइनेटिक्स के सवाल पर आपत्ति रही।
5 सितम्बर को 4 आपत्तियां
पहली पारी में फि जिक्स में हीट एण्ड थर्मों विषय के एक सवाल पर, कैमेस्ट्री के स्टीरियो आइसोमेरिज्म, हाइड्रोकार्बन, आइडियल गैस विषय के एक-एक सवाल पर आपत्ति रही।
6 सितम्बर को 6 आपत्तियां
फि जिक्स में तीन, मैथ्स में एक, कैमेस्ट्री में दो सवाल रहे। पहली पारी में फि जिक्स में सेमीकंडक्टर, जीओमेट्रिकल ऑप्टिक्स व इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव्स, मैथ्स में डेफि नेट इंटीग्रेशन,कैमेस्ट्री में एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन, कैमिकल काइनेटिक्स के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही।
इनका यह दावा... पांच सवालों में बोनस अंक की मांग
कॅरियर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि तीन विषयों के विशेषज्ञों ने 9 प्रश्नों में त्रुटियां होने का दावा किया है। फि जिक्स में 3 प्रश्न में त्रुटि, 2 के उत्तर में बोनस अंक मिलने चाहिए। केमिस्ट्री में 3, मैथ्स में 1 प्रश्न के वस्तुनिष्ठ उत्तर के विकल्पों में त्रुटियां हैं। जिससे विद्यार्थी सही विकल्प नहीं चुन सके। छात्रहित में केमिस्ट्री में 2 त्रुटियुक्त प्रश्नों में, फिजिक्स में 2, गणित में 1 प्रश्न में बोनस अंक दिया जाए। जिसमें सही विकल्प नहीं दिया। फि जिक्स के 5 प्रश्नों में भी त्रुटियां हैं, जिसे सही किया जाए। कॅरियर पॉइंट के प्रबन्ध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे 10 सितम्बर तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा दें।
Published on:
09 Sept 2020 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
