
Jhulelal Jayanti mahotsav -2022: महिलाओं ने सजाए व्यंजन, बच्चों ने दिए संदेश,Jhulelal Jayanti mahotsav -2022: महिलाओं ने सजाए व्यंजन, बच्चों ने दिए संदेश
Jhulelal Jayanti mahotsav -2022: कोटा. झूलेलाल सेवा समिति के तत्वावधान में रामतलाई स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार से चेट्रीचण्ड्र महोत्सव की शुरुआत हुई। झूलेलाल जयंती 2 अप्रेल को मनाई जाएगी। महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों का समापन 10 अप्रेल को होगा। महोत्सव के पहले दिन बुधवार को मंदिर में बच्चों के लिए चित्रकला, फैंसी ड्रेस व महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता हुई। इसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया।
भगवान झूलेलाल का किया रंगों से शृंगार
चित्रकला प्रतियोगिता में 261 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान झूलेलाल के चित्र में रंग भरा, तो बड़े प्रतिभागियों ने खुद चित्र बनाकर उनमें आकर्षक रंग भरे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न रूप धरकर सभी का मन मोह लिया। किसी ने कृष्ण बनकर उपदेश दिया तो कोई भगवान झूलेलाल, स्वामी टेऊंराम बनकर आया।
प्रतिभागियों ने सेनेटाइजर बनकर कोरोना से बचाव, स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। एक प्रतिभागी गूगल बाबा बनकर आया। व्यंजन प्रतियोगिता में महिलाओं ने लड्डू, मठरी, बर्फी, दाल पकवान, कुट्टी, कोकी समेत अन्य व्यंजन बनाए। कार्यक्रम में समाज सेवी एकता धारीवाल, कांग्रेस के महेश आहूजा अतिथि के रूप में शामिल हुई। समिति की ओर से अध्यक्ष सतीश गोपलानी, महामंत्री हरिप्रकाश पंजवानी, जयचंचलानी, मुरलीधर अलरेजा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
दो को निकलेगी शोभायात्रा
महोत्सव के तहत मुख्य आयोजन 2 अप्रेल को होंगे। समिति अध्यक्ष सतीश गोपलानी ने बताया कि जयंती पर 2 अप्रेल को विज्ञान नगर स्थित झूले लाल मंदिर से सुबह 5 बजे सिंधी नवयुवक सेना की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। यह विज्ञान नगर के प्रमुख मार्ग, एरोड्रम सर्किल गुमानपुरा होते हुए रामतलाई स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी।
मंदिर में सुबह 8.30 बजे विधिवत रूप से महोत्सव की शुरूआत होगी। इस मौके पर सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपराह्न 3.30 बजे पूजा अर्चना के साथ झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें भगवान झूलेलाल समेत अन्य झांकियां, बैंड बाजे, खैरथल के शहनाई वादक शामिल होंगे।
मोखापाड़ा, सिंधी चौक, इन्द्रा मार्केट, केनाल रोड, गुमानपुरा, अशोका कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, मल्टीपरपज स्कूल रोड, छावनी कोटड़ी होते हुए तालाब की पाल स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। बारहदरी पर ज्योत विसर्जित कर आतिशबाजी की जाएगी। 3 अप्रेल को रामतलाई स्थित झूलेलाल मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। 10 अप्रेल को महोत्सव का समापन होगा।
Updated on:
30 Mar 2022 11:06 pm
Published on:
30 Mar 2022 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
