21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालीसिंध खतरे के निशान से ऊपर, कोटा का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कटा

कालीसिंध नदी के बहाव क्षेत्र में अलर्ट, पुलिस जाप्ता तैनात परवन और पार्वती भी ऊफान पर आई

less than 1 minute read
Google source verification
कालीसिंध खतरे के निशान से ऊपर, कोटा का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कटा

कालीसिंध खतरे के निशान से ऊपर, कोटा का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कटा

कोटा। मध्यप्रदेश में दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते रविवार को कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है। लगाातर पानी की भारी आवक के चलते राजस्थान की सीमा में इस नदी के ज्यादातर पुल पानी में डूब गए। सुबह से कोटा का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया है। दोपहर बाद कालीसिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लग गई। इसके बाद प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों को नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने के बारे में चेताया गया है। पुलिस ने कुछ जगहों पर बेरिकेट्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया है। जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है। परवन और पार्वती नदी भी उफान पर आ गई है।कोटा जिले के बड़ौद ढीपरी में कालीसिंध नदी में पानी आने से कोटा- इटावा मार्ग बंद हो गया है। यह मार्ग राजस्थान को श्योपुर, शिवपुरी मध्यप्रदेश से जोड़ता है। पुलिया पर चार से पांच फीट पानी आ गया है। कालीसिंध व परवन भी उफ ान पर आने से एक दूसरे गांवो का सम्पर्क कट गया । कुंदनपुर के पास बालाजी की पुलिया पर कालीसिंध नदी का पानी आ जाने से अडूसा कैथून चौमा मार्ग बन्द हो गया वही उजाड़ नदी में पानी की आवक लागतार बढऩे से नदी पार गांवो के लोग जल्दी ही खरीददारी कर गांव लौट गए वही दोपहर बारह बजे बाद कुन्दनपुर से मण्डाप मार्ग बन्द हो गया।