
Karva Chauth Special : पत्नी को ऐसे दें उपहार, हो जाएगी खुश
कोटा. करवा चौथ बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन जहां महिलाएं सुहाग के लिए कठिन व्रत करती हैं तो उनके पति भी उनके लिए उपहार देकर खुश करने में कोई कसर नहीं रखते। ज्योतिषाचार्यों की माने नामराशि के आधार पर खास उपहार देकर दिल भी जीत सकते हैं और इसे यादगार भी बना सकते हैं। ज्योतिषाचार्य शिव प्रकाश दाधीच बताते हैं कि राशियों का जीवन से गहरा नाता होता है। आजकल युवा जीवन से जुड़ी हर चीज में ज्योतिष का सहारा ले रहे हैं। राशियों के अनुसार उपहार पसंद करना भी इस कड़ी में एक नया चलन है।
...तो ये उपहार देंगे खुशी
मेष- लाल रंग की कोई वस्तु, लाल चुनर, साड़ी व इस रंग की कोई वस्तु भेंट की जा सकती।
वृष राशि-मल्टीकलर्स वाली कोई वस्तु, कंगन व सौन्दर्य प्रसाधन व सुगंध युक्त कोई वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं।
मिथुन-हरे रंग के चूड़ी, कंगन व अन्य वस्तुएं भेंट करें।
कर्क-शीतलता प्रदान करने वाली वस्तु, चांदी के उपहार, श्वेत मिष्ठान, मोती माला इत्यादि भेंट किए जा सकते हैं।
सिंह-सुनहरी वस्तु, सोने के आभूषण, कंगन इत्यादि दे सकते हैं।
कन्या- हरे रंग की कोई वस्तु साथी को सुकून देगी।
तुला-मल्टीकलर्स युक्त उपहार,सौन्दर्य प्रसाधन की वस्तु,मोबाइल व कोई भी मनोरंजन की वस्तु
वृश्चिक-राशि का स्वामी मंगल है। गुलाब का फूल, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण उपहार में दिए जा सकते हैं।
धनु- गोल्ड,पीलेवस्त्र, सुनहरापन लिए हुए अन्य उपहार
मकर-इलेक्टॉनिक उपहार, वाहन व तिल के मिष्ठान मन को जीतेंगे
कुंभ-इलेक्टॉनिक उपहार, वाहन, स्कूटी देना ,ऊनी वस्त्र इत्यादि दिए जा सकते हैं।
मीन-पीली वस्तु, ज्वैलरी, साहित्य भेंट किया जा सकता है।
आज यह भी करलें
दाधीच बताते हैं कि इन सबसे बड़ी चीज यह है कि पर्व के दिन अपने साथी की भावनाओं को समझे। घर में अनावश्यक क्रोध न करें। नशे इत्यादि से बचें। चूंकि महिलाएं निर्जल- निराहार रहती है, ऐसे में कार्य में सहयोग करें। थोड़ी सी जिम्मेदारी पूर्ण सहयोग की भावना आनंद दे सकती है।
Published on:
31 Oct 2023 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
