
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार देर रात जेईई मेन मार्च का परिणाम जारी कर दिया गया। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च तक देश व विदेश के 334 शहरों के 792 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। परिणामों में देशभर में 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। इनमें 4 एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इसमें काव्या चौपड़ा ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। जेईई मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है। काव्या ने दिल्ली स्टेट भी टॉप किया है। राजस्थान से छात्र मृदुल अग्रवाल ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है। वहीं छात्र जैनिथ, मल्होत्रा व रोहित सिंह ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।
उल्लेखनीय है कि फ रवरी में मात्र 6 विद्यार्थियों ने 100 परर्सेटाइल प्राप्त किया था। राजस्थान के अतिरिक्त महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली बिहार, तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल के विद्यार्थियों ने भी 100.परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। दिल्ली नेशनल कैपिटल टेरिटरी से 2 विद्यार्थियों सिद्धार्थ कालरा तथा काव्या चौपड़ा ने 100 परसेंटाईल अंक प्राप्त किए।
राजस्थान से फ ीमेल कैटेगरी में छात्रा तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हालांकि उसके 100 परसेंटाईल अंक प्राप्त नहीं हुए।उसे 99.987142 परसेंटाइल प्राप्त हुआ।
Published on:
25 Mar 2021 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
