
Chambal Riverfront Kota Ticket: कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के ग्रुप की दरों में कमी की है। अब तक 50 लोगों के ग्रुप को किराए में 25 फीसदी छूट दी जाती थी। इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। वहीं 100 के ग्रुप को टिकट दर में 75 फीसदी छूट दी जाएगी। पहले यह छूट 50 फीसदी थी। ऐसे में 50 के ग्रुप को प्रति टिकट 100 रुपए और 100 लोगों के ग्रुप को प्रति टिकट 50 रुपए देने होंगे। यह व्यवस्था 1 नवम्बर तक लागू कर दी जाएगी।
रिवर फ्रंट पर एलईडी गार्डन के लिए अलग से टिकट लिया जाता था, लेकिन अब हर श्रेणी के पर्यटक एलईडी गार्डन को निशुल्क देख सकेंगे। साथ ही म्यूजियम का टिकट भी 50 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दिया है।
इसके अलावा चंबल रिवर फ्रंट पर दो घंटे के लिए पांच सीट ई-कार्ट दो हजार रुपए में और आठ सीटर ई-काई दो घंटे के लिए ढाई हजार रुपए में उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पर्यटक चंबल रिवर फ्रंट के दोनों सिरों पर घूमने का आनंद ले सकेंगे।
केडीए ने चंबल रिवर फ्रंट पर शादी और समारोह के लिए शौर्य चौक को डेढ़ लाख रुपए में किराए पर देने का निर्णय लिया है। इसमें 10 हजार रुपए की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि अलग ली जाएगी। शादी या समारोह में आने वाले व्यक्ति को भी टिकट लेना होगा। रिवर फ्रंट पर प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए 15 हजार रुपए का विशेष पैकेज होगा। इसमें दो घंटे के लिए ई-कार्ट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
Published on:
29 Oct 2024 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
