10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KDA की बड़ी खुशखबरी, घटाई चंबल रिवर फ्रंट की टिकट दरें, इस गार्डन में घूमना हुआ एकदम FREE

Good News: चंबल रिवर फ्रंट पर दो घंटे के लिए पांच सीट ई-कार्ट दो हजार रुपए में और आठ सीटर ई-काई दो घंटे के लिए ढाई हजार रुपए में उपलब्ध करवाई जाएगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Oct 29, 2024

Chambal Riverfront Kota Ticket: कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के ग्रुप की दरों में कमी की है। अब तक 50 लोगों के ग्रुप को किराए में 25 फीसदी छूट दी जाती थी। इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। वहीं 100 के ग्रुप को टिकट दर में 75 फीसदी छूट दी जाएगी। पहले यह छूट 50 फीसदी थी। ऐसे में 50 के ग्रुप को प्रति टिकट 100 रुपए और 100 लोगों के ग्रुप को प्रति टिकट 50 रुपए देने होंगे। यह व्यवस्था 1 नवम्बर तक लागू कर दी जाएगी।

LED गार्डन फ्री, म्यूजियम का टिकट आधे से कम


रिवर फ्रंट पर एलईडी गार्डन के लिए अलग से टिकट लिया जाता था, लेकिन अब हर श्रेणी के पर्यटक एलईडी गार्डन को निशुल्क देख सकेंगे। साथ ही म्यूजियम का टिकट भी 50 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर का पारा ज्यादा, जानें दिवाली के लिए क्या आया ALERT

दो से ढाई हजार में पर्सनल कार्ट


इसके अलावा चंबल रिवर फ्रंट पर दो घंटे के लिए पांच सीट ई-कार्ट दो हजार रुपए में और आठ सीटर ई-काई दो घंटे के लिए ढाई हजार रुपए में उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पर्यटक चंबल रिवर फ्रंट के दोनों सिरों पर घूमने का आनंद ले सकेंगे।

केडीए ने चंबल रिवर फ्रंट पर शादी और समारोह के लिए शौर्य चौक को डेढ़ लाख रुपए में किराए पर देने का निर्णय लिया है। इसमें 10 हजार रुपए की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि अलग ली जाएगी। शादी या समारोह में आने वाले व्यक्ति को भी टिकट लेना होगा। रिवर फ्रंट पर प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए 15 हजार रुपए का विशेष पैकेज होगा। इसमें दो घंटे के लिए ई-कार्ट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना