
Kota News : कोटा मार्ग स्थित सराना के समीप बुधवार को निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सराना थानान्तर्गत खेड़ी गांव के एक युवक की लाश 10 मील चौराहे के पास मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर एफएसएल टीम के सहयोग से साक्ष्य जुटाए। लाश के पास देशी शराब के खाली पव्वे व कीटनाशक की गोलियां भी मिली। निर्वस्त्र शव के कपड़े व मोटरसाइकिल भी मौके पर मिली।
परिजनों ने बताया कि महेन्द्र लगभग 15 सालों से ट्रक चलाता था। मंगलवार को भी गाड़ी भर के कोटा चौराहे से दूसरे ड्राइवर को गाड़ी सौंपकर घर आ रहा था। सराना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि घटनास्थल से सैंपल उठाए गए हैं। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं।
Published on:
04 Apr 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
