5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक चालक का निर्वस्त्र शव मिलने से मचा हड़कंप, घटना स्थल पर मिला…

खेड़ी गांव के युवक व ट्रक चालक का निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप गांव में हड़कंप मच गया। कोटा मार्ग स्थित सराना के समीप बुधवार को निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Supriya Rani

Apr 04, 2024

truck_driver_death_naked_body_found.jpg

Kota News : कोटा मार्ग स्थित सराना के समीप बुधवार को निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सराना थानान्तर्गत खेड़ी गांव के एक युवक की लाश 10 मील चौराहे के पास मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर एफएसएल टीम के सहयोग से साक्ष्य जुटाए। लाश के पास देशी शराब के खाली पव्वे व कीटनाशक की गोलियां भी मिली। निर्वस्त्र शव के कपड़े व मोटरसाइकिल भी मौके पर मिली।

परिजनों ने बताया कि महेन्द्र लगभग 15 सालों से ट्रक चलाता था। मंगलवार को भी गाड़ी भर के कोटा चौराहे से दूसरे ड्राइवर को गाड़ी सौंपकर घर आ रहा था। सराना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि घटनास्थल से सैंपल उठाए गए हैं। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, भाभी के बाद ननद ने भी की आत्महत्या