18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

जानिए…कोटा मंडल में कौनसी ट्रेन कहां ठहरेगी

कोटा. रेल प्रशासन की ओर से अधिकांश ट्रेनों के दिए गए प्रायोगिक छः माह के ठहराव अवधि को आगामी छः माह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसमें कोटा मंडल होकर जाने वाली ट्रेनों का अन्य मंडल के स्टेशनों पर ठहराव एवं कोटा मंडल के महिदपुर रोड, मांडलगढ़, सुन्दलक स्टेशनों पर ठहराव वाली ट्रेनें भी शामिल है।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Sep 02, 2023

कोटा. रेल प्रशासन की ओर से अधिकांश ट्रेनों के दिए गए प्रायोगिक छः माह के ठहराव अवधि को आगामी छः माह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसमें कोटा मंडल होकर जाने वाली ट्रेनों का अन्य मंडल के स्टेशनों पर ठहराव एवं कोटा मंडल के महिदपुर रोड, मांडलगढ़, सुन्दलक स्टेशनों पर ठहराव वाली ट्रेनें भी शामिल है।

सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 12466 जोधपुर-इंदौर का 3 मार्च, 2024 तक महिदपुर रोड स्टेशन पर, ट्रेन नंबर 12415 व 12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर का 3 मार्च, 2024 तक महिदपुर रोड स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ट्रेन संख्या 22983 व 22984 कोटा-इंदौर-कोटा का 4 मार्च, 2024 तक सारंगपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढा़या गया है।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12969 व 12970 कोयंबटूर-जयपुर-कोयंबटूर का कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 5 मार्च, 2024 तक एवं जयपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 9 मार्च, 2024 तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन नंबर 22631 व 22632 मदुरई-बीकानेर-मदुरई का मदुरई से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 11 मार्च, 2024 तक एवं बीकानेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 7 मार्च, 2024 तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। वहीं ट्रेन नंबर 12963 व 12964 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन का 28 मार्च, 2024 तक मांडलगढ़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 11603 व 11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो का भोपाल मंडल के रहेटवास एवं कोटा मंडल के सुन्दलक स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव को 22 सितम्बर से बढ़ा कर 20 मार्च, 2024 तक दोनों दिशाओं में छः माह के लिए किया गया है।