8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota: दादा के साथ ओपन जिम गया 7 साल का पोता कुएं में गिरा, 1 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बाहर, मौत

दादा ने बच्चे को तलाशा तो कुएं के समीप चप्पल नजर आई। शोर सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। रोहन के पिता जो दमकलकर्मी है उन्होंने भारी पानी संयंत्र से दमकल मंगवाई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Nov 28, 2024

रामलीला मैदान घटना स्थल पर बच्चे को कुएं से निकालते दमकलकर्मी

Rajasthan News: हाड़ोती के चारभुजा-झालरबावड़ी रामलीला मैदान में हादसे में सात वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बालक दादा के साथ घूमने गया था। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने बालक को बाहर निकाला और परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने आधा घंटे प्रयास के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

भारी पानी संयंत्र महाप्रबंधक एलसी लोढ़ा, थाना अधिकारी रायसल सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। शेखावत ने बताया कि भारी पानी संयंत्र कॉलोनी निवासी रोहन (7) पुत्र नरेंद्र माली अपने दादा दगड़ू माली के पास चारभुजा गया था। शाम को दोनों रामलीला मैदान ओपन जिम तक घूमने गए। अंधेरे में रोहन कुएं तक चला गया और उसमे गिर गया। दादा ने बच्चे को तलाशा तो कुएं के समीप चप्पल नजर आई। शोर सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। रोहन के पिता जो दमकलकर्मी है उन्होंने भारी पानी संयंत्र से दमकल मंगवाई। दमकलकर्मी एसके मिश्रा, पृथ्वी सिंह, महेश मीणा ने कुएं से बालक को बाहर निकाला और परमाणु बिजलीघर अस्पताल लाए। अस्पताल में बड़ी संया में चारभुजा, भारी पानी संयंत्र कर्मचारी, फायर कर्मचारी एकत्रित हो गए। चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने पंचायत प्रशासन पर लापरवाही बरतने, कुएं को नहीं ढकने पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: नौकरानी ने घर की फोटो भेजकर की रैकी, सोशल मीडिया पर हुई थी हरियाणा के बदमाश से दोस्ती फिर ऐसे दिया पूरी वारदात को अंजाम