8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Inter Foundation : अक्षिता जैन की ऑल इंडिया 43वीं रैंक

सीए इंटर-फ ाउंडेशन परीक्षा का परिणाम जारी - कोटा सेंटर का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Feb 03, 2020

akshita_jain_all_india_43_rank.jpg

कोटा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई ) ने सोमवार को सीए इंटर व फ ाउंडेशन नवंबर परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है। सीए फ ाउंडेशन में कोटा की अक्षिता जैन ने ऑल इंडिया 43वीं रैंक हासिल की। देशभर से कुल 87084 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें से 30563 बच्चे पास हुए है। अक्षिता जैन के पिता सीए नीरज जैन भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए नीतू खंडेलवाल ने बताया कि सीए इंटर मीडिएट पुराने कोर्स के गु्रप प्रथम में कोटा सेंटर से 26 स्टूडेंट्स बैठे थे। इसमें से 3 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं गु्रप द्वितीय में कोटा सेंटर से 117 स्टूडेंट्स बैठे थे। इसमें से 28 पास हुए हैं। कोटा सेंटर से दोनों गु्रप की परीक्षा 17 स्टूडेंट्स ने दी थी, जिसमें से दो स्टूडेंट्स का गु्रप प्रथम पास हुआ है और गु्रप द्वितीय किसी भी स्टूडेंट्स का क्लियर नहीं हुआ है।

न्यू कोर्स
सीए इंटर मीडिएट न्यू कोर्स के प्रथम गु्रप में 135 स्टूडेंट्स बैठे थे, इसमें से 19 पास हुए, गु्रप द्वितीय में 81 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 26 पास हो गए है। बोथ गु्रप में कोटा सेंटर से कुल 159 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 28 बच्चों का गु्रप प्रथम एवं एक स्टूडेंट्स का गु्रप द्वितीय पास हुआ है।