कोटा. शिक्षा नगरी मेंं कोचिंग छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने का सिलसिला थम नहीं रहा। छह दिन पहले ही एक कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या की थी। अब सोमवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मल्टीस्टोरी में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि महु (उत्तर प्रदेश) निवासी छात्रा प्रियम सिंह (16) विज्ञान नगर क्षेत्र के रोड नम्बर एक पर मल्टीस्टोरी सुवालका रेजीजेंसी में रह रही थी। वह कोटा में पिछले डेढ़ साल से रहकर एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही थी। छात्रा प्रियम ने सोमवार शाम 4.30 बजे करीब अपने कमरे में जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगी। पहले तो वह अपने कमरे से बाहर आई। बाद में इमारत से उतर कर सडक़ पर आ गई और उल्टियां करने लगी। बिल्डिंग मेंं ही रहने वाले कुछ छात्रों ने उसे संभाला और तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। छात्रा ने उपचार के दौरान देर शाम को दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को मोर्चरी में रखवाया है।
डिप्टी धर्मवीर सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता सूर्या सिंह को सूचना दे दी गई है। छात्रा का कमरा सील करवा दिया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया व आगे की जांच की जाएगी।
नियमित नहीं जाती थी कोचिंग
प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा प्रियम सिंह के कई महिनों से टेस्ट में नम्बर कम आ रहे थे। वह फरवरी से लेकर अब तक कोचिंग संस्थान में भी नियमत रूप से नहीं जा रही थी। उसकी काफी अनुपस्थितयां हैं। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
छात्रा ऋचा के बाद अब प्रियम ने दी जान
विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में ही एक हॉस्टल में रह कर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ऋचा सिन्हा ने 12 सितम्बर की रात को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। छह दिन बाद ही विज्ञान नगर क्षेत्र में ही मल्टीस्टोरी में रह रही छात्रा छात्रा प्रियम सिंह ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। कोटा में कोचिंग छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने का सिलसिला लगातार जारी है। गौरतलब है कि जनवरी 2023 से लेकर अब तक 26 छात्र-छात्राएं आत्महत्या कर चुके हैं।