
कोटा कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों से लगेगा जंग
कोटा. शहर में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन गर्मी बढऩे और मौसम में आ रहे बदलाव से अब मौसमी व मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप फैलने की आशंका है। इसके लिए कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम की ओर से शहर के प्रत्येक वार्ड में व्यापक स्तर पर फोगिंग करवाई जाएगी। इसके लिए चार बड़ी मशीनें ली गई हैं। जिन गलियों में बड़ी मशीनें नहीं आ सकेंगी, वहां पोर्टेबल मशीनों से फोगिंग करवाई जाएगी। प्रत्येक वार्ड में फोगिंग का शेड्यूल तय किया गया है। प्रतिदिन शाम 6 से रात 8 बजे तक फोगिंग की जाएगी।
कोटा उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत व कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि ऑटो वाहन में लगी इन 4 बड़ी मशीनों के अलावा प्रत्येक सेक्टर कार्यालय पर उपलब्ध कराई गई पोर्टेबल फोगिंग मशीनों से भी रोजाना प्रत्येक सेक्टर क्षेत्र के अधीन वार्डों में वार्ड वाइज निर्धारित कार्यक्रम के आनुसार फ ोगिंग की जा रही है। एक सप्ताह में 18 वार्डों में ऑटो में लगी फ ोगिंग मशीनों से फोंगिंग की जा चुकी है। 0 सितम्बर को वार्ड 6 के अनन्तपुरा, वार्ड 13 के स्टेशन क्षेत्र, वार्ड 43 के चन्द्रघटा इलाका व वार्ड 65 के पुराना व न्यू जवाहर नगर तथा एस.एफ.एस. कॉलोनी क्षेत्रों में ऑटो में लगी बडी फ ोंगिंग मशीनों से फ ोंगिंग कार्य कराया जा चुका है। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर कार्यालय पर उपलब्ध पोर्टेबल फ ोंगिंग मशीनों से भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनके अधीन वार्डों में रोजाना संक्रमण नाशक फ ोंगिंग कार्य जारी है।
Published on:
12 Sept 2020 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
