
काेटा। शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित नई धान मंडी इलाके में शनिवार को कॉन्टेसा बीयर बार की इमारत गिरने से फंसा पांचवा कर्मचारी सद्दाम का शव शनिवार देर रात 16 घंटे बाद 3:00 बजे करीब निकाला गया। नगर निगम और नगर विकास न्यास के बचाव राहत कार्य पूरी रात जारी था।
गुमानपुरा थाना अधिकारी आनंद यादव ने बताया कि देर रात 3:00 बजे करीब बीयर बार कम होटल के कमरा नंबर 108 में नीचे की तरफ सद्दाम का शव मलबे के नीचे दबा हुआ था, जिसे बचाव दल के रेस्क्यू कर बाहर निकालते ही मौके पर मौजूद लोगों के हालत खराब हो गई। जिसने भी शव को देखा उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े। शव पूरी तरह से मलबे में दबा हुआ था। जिसे देर रात को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
हादसे के बाद इमारत के नीचे छबे 4 लोगों को राहत और बचाव कार्य कर कुछ ही देर बाद निकाल लिया गया था, जबकि पांचवें कर्मचारी सद्दाम की तलाश के लिए पूरे दिन और रात राहत और बचाव कार्य किया। हालांकि बचाव और राहत कार्य के दौरान देर रात 2:00 बजे हल्की बारिश आने से बचाव कार्य बाधित भी हुआ था।
नई धानमंडी इलाके में शनिवार करीब सवा 11 बजे होटल कम बीयर बार की दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई, जिसमें होटल के पांच कर्मचारी दब गए। जिनमें से चार को तो कुछ समय बाद ही रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया, जबकि एक कर्मचारी को निकालने के लिए देर शाम तक राहत और बचाव कार्य जारी था। नई धानमंडी में गेट नम्बर दो के सामने स्थित सरोवर होटल में नीचे की तरफ कॉंटेंसा बीयर बार चलता है।
शनिवार सुबह होटल की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, आईजी विशाल बंसल और नगर निगम आयुक्त डॉ विक्रम जिंदल समेत सभी विभागों के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। निगम की रेस्क्यू टीम, आरएसी, सिविल डिफेंस की टीमों ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ने सेना की टुकड़ी भी मौके पर बुलावा लिया। रेस्क्यू टीम ने पहले मलबे में फंसे सफाई कर्मचारी जितेन्द्र मीणा, रसोइया बुद्धिप्रकाश व मैनेजर विनय रॉय उर्फ गोपाल बाहर निकला और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। पता चला कि एक कर्मचारी होटल में फंसा हुआ है, जिसे भी रेस्क्यू टीम ने क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। फिर पता चला कि एक और कर्मचारी सद्दाम भी बीयर बार में था। इस पर रेस्क्यू टीम ने दोबारा मोर्चा संभाला और देर शाम तक उसे संभलकर बचाव कार्य करती रही।
Updated on:
15 Apr 2018 08:04 am
Published on:
15 Apr 2018 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
