23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कोटा’ की बेटी ने 10 साल की उम्र में देखा ‘Miss World’ का सपना, टॉप-8 में जगह बनाने से चूकी; ऐसे चला मुकाबला

Miss World 2025: विश्व की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही कोटा की नंदिनी गुप्ता ने कड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप-20 तक अपनी जगह बनाई।

2 min read
Google source verification
Nandini Gupta

कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता (फोटो- पत्रिका)

Nandini Gupta Journey: मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन शनिवार रात हैदराबाद के हाइटेक्स एग्जिबिशन सेंटर में हुआ। यहां पिछले कई दिनों से 110 देशों की सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था। विश्व की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही कोटा की नंदिनी गुप्ता ने कड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप-20 तक अपनी जगह बनाई। हालांकि, वह टॉप-8 में जगह बनाने से चूक गईं और खिताबी दौड़ से बाहर हो गईं।

यहां सभी टॉप-40 कंटेस्टेंट्स ने रैंप वॉक परेड और कल्चरल परफॉर्मेंस दीं। कड़े मुकाबले के बाद नंदिनी एशिया महाद्वीप की टॉप 2 कंटेस्टेंट की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई। जिस कारण उनके मिस वर्ल्ड बनने का सपना अधूरा रह गया। नंदिनी पहले ही टॉप-40 में पहुंचकर देश का नाम रोशन कर चुकी थीं और उन्होंने ‘टॉप मॉडल चैलेंज’ जीतकर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया था।

इसके बाद उन्होंने फिनाले में जगह बनाई और टॉप-20 तक पहुंचीं, लेकिन अंतिम आठ प्रतियोगियों में उन्हें स्थान नहीं मिल पाया। नंदिनी की सफलता ने यह जरूर साबित कर दिया कि भारतीय प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और सौंदर्य ने लाखों लोगों का दिल जीता। नंदिनी खिताब नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष और प्रतिभा से देश को गौरवान्वित किया है।

ओपल सुचाता बनी Miss World 2025

गौरतलब है कि ओपल सुचाता को मिस वर्ल्ड 2024 रहीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज पहनाया। वहीं, मिस वर्ल्ड रनर-अप एथियोपिया की हासेट डेरेज रहीं। वहीं सेकेंड रनर-अप पोलैंज की माजा क्लाज्दा और थर्ड रनर-अप मार्टिनिक की ओरेली जोआचिम रहीं।

बचपन में टीवी में रैंपवॉक देखकर करती थीं कैटवॉक

नंदिनी के पिता सुमित ने बताया कि नंदिनी जब 3 साल की थी, तब से वह ग्लैमर की दुनिया की तरफ आकर्षित हो रही थी। टीवी में रैंप वॉक देखकर वह भी कैटवॉक किया करती थी। नंदिनी के बचपन का एक वीडियो भी है, जिसमें वह कैटवॉक करती दिखाई दे रही है। उसकी रूचि के अनुरूप परिवार ने भी उसे काफी सहयोग किया। जब नंदिनी 10 साल की थी, तब एक दिन घर पर टीवी पर देवदास मूवी चल रही थी। उसने मां से एश्वर्या राय के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह मिस वर्ल्ड है। तो नंदिनी ने तपाक से बोला… मुझे भी मिस वर्ल्ड बनना है।

ऐसे चली सौंदर्य की रेस

चार महाद्वीपीय समूहों से 10-10 प्रतिभागी यानी कुल 40 कंटेस्टेंट्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे इसमें नंदिनी भी शामिल थी।

इनसे 5-5 सेमीफाइनलिस्ट चुने गए।

फिर टॉप 2 के बाद चार महाद्वीपीय विजेताओं का चयन हुआ। नंदिनी एशिया महाद्वीप की टॉप 2 कंटेस्टेंट की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई।

अंत में इनमें से एक को नई मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया।

यह भी पढ़ें : Miss World 2025: टूट गया राजस्थान की बेटी ‘नंदिनी’ का सपना, थाइलैंड की ओपल सुचाता बनीं मिस वर्ल्ड 2025