
कोटा में एक फिल्मी गाने की कीमत 5 लाख और चुकाने पड़े 40 लाख, कैसे, पढि़ए खबर
कोटा . जाने-माने पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने घंटे भर में शहरवासियों को ऐसी मस्ती पिलाई कि कोटावासी पंजाबी गीतों ( Punjab Songs ) की मस्ती में झूम उठे। एक के बाद एक गीतों पर लोग भांगड़ा करते दिखे। मेले में लगा पंजाबी तड़का मंगलवार की शाम को यादगार बना गया। ( kota Dussehra Mela ) युवाओं में खासे लोकप्रिय पंजाबी गायक रंधावा ( punjabi singer Guru Randhawa ) की एक झलक देखने को बेताब भीड़ एक बार तो बेकाबू हो गई कि उन्हें संभालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। आलम यह था कि नगर निगम ( kota Nagar Nigam ) की व्यवस्था भी एकबारगी चरमराती हुई सी महसूस हुई। मैदान में मौजूद हर प्रशंसक रंधावा को करीब से देखना और साथ में ताल मिलाना चाह रहा था।
Read More: कोटा में कचौरी के ठेले पर बहा खून, हमलावरों ने 2 भाइयों पर चाकू, तलवारों से किया वार, सिर फाड़ा, नाक काटी
अवसर था मेला दशहरा के तहत आयोजित पंजाबी कार्यक्रम का। रावण दहन के बाद यह दूसरा मौका था जब मेले में इतनी बड़ी संख्या में कोटावासी जमा हुए। रंधावा तय समय रात 8 बजे से करीब पौने दो घंटे देर से रात 9.50 बजे मंच पर पहुंचे। इसके बाद 1 घंटे 2 मिनट तक लगातार 8 गाने गाए। जिसके लिए उन्हें 40 लाख का भुगतान किया गया। यानि एक गाना लगभग 5 लाख का पड़ा।
उन्होंने नखरा तेरा नी...मुंडा पागल हो गया ओए नखरा तेरा नी...गीत के साथ एंट्री की। साथ ही पंजाबी सुर राजस्थानी फिजां में ढलते गए और लोग मस्ती में झूमने लग गए। शहरवासियों व रंधावा के बीच संगीत का सुरीला सफर आगे बढ़ता गया और महफिल में रंग जमता गया। गुरु ने लोकप्रिय गीत बन जा तू मेरी रानी मैं तेनु ताज बणा दूंगा...जैसे गीतों पर लोगों को नाचने पर विवश कर दिया। इसके बाद उन्होंने अनूठे अंदाज में फिल्मी गीत की कडिय़ां कजरा मुहब्बत वाला.., गुलाबी आंखें जो तेरी देखी...सुनाया। न रंधावा गीतों की बौछार करने से रूक रहे थे, न ही लोग पंजाबी गीतों की मस्ती से बाहर आना चा रहे थे। जो जहां था, वहीं ताल से ताल मिला रहा था।
कार्यक्रम के मध्य में लगदी लाहौर दीयां लगदी पंजाब दी...कुड़ी दा पता करो...दिल चोरी साड्डा हो गया मैं की करदां की करदां...पर जमकर नचाया। प्रशंसकों के रुझान को देखते हुए प्रसिद्ध गीत स्लोली-स्लोली नाच मेनु देख देख के.....काला तिल मुखड़े पर जचदा...जैसे गई गीत सुनाए। गुरु ने मेरे रश्के कमर, तेरी पहली नजर ... सुनाया तो लोग झूम उठे। मस्तीभरी इस शाम में मेनू पहली-पहली बार हो गया इश्क तेरा, इश्क तेरा सोने न दे...इश्क तेरा रोने न दे...गीत के साथ उन्होंने कोटावासियों का दिल से शुक्रिया अदा किया। इससे पहले कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने अतिथि के रूप में शिकरत की। महापौर महेश विजय, महेश गौतम लल्ली व नगर निगम के अन्य पार्षद तथा अधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
Published on:
24 Oct 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
