
kailash kher perform in kota : कोटा दशहरे मेले में बुधवार को विजयश्री रंगमंच पर सिने संध्या में पार्श्वगायक कैलाश खेर ने अपने गीतों से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कैलाश खेर ने मंच पर एंट्री लेते हुए गीत जोगी रे... प्रस्तुत किया। इसके बाद मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया.. से मंच पर रौनक बिखेरी।
उन्होंने अपना सुपर हिट गीत अल्लाह के बंदे.., ए री सखी मंगल गाओ री.. पिया घर आएंगे और दौलत शोहरत क्या करनी.. गाकर मंच ही लूट लिया। तौबा तौबा तेरी सूरत.. गाते हुए युवाओं से नाचने की अपील की। कैलाश ने कैसे बताएं क्यों तुमको चाहे... गाते हुए साथ गाने की अपील की। तेरे नाल इश्क.. यूं ही चला चल.. चांद सिफारिश.. बम लहरी.. कौन है वो.. रंगदीनी... जय जयकारा.. शिव शंभू.. सरीखे एक से बढ़कर एक गीतों से अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
युवाओं का गढ़ है कोटा
कैलाश खेर ने मंच से प्रणाम कोटा कहते हुए कहा कि पहले भी कोटा आ चुका हूं। यहां आकर अद्भुद अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि कोटा युवाओं का गढ़ है। कोटा पूरी दुनिया में स्टूडेंट्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने कोटा स्टोन की तारीफ करते हुए कहा कि हृदय को मुलायम रखिए, पत्थर से ही परमात्मा निकलता है।
...तो क्या भुगतान में कटौती करेगा प्रशासन
कैलाश खेर करीब सवा तीन घंटे से भी देरी से पहुंचे। ऐसे में श्रोताओं में भारी निराशा छा गई। दोपहर में कोटा पहुंचे चुके कैलाश खैर के देर से कार्यक्रम में पहुंचने से कई श्रोता बिना कार्यक्रम देखे ही लौट गए, वहीं कई पार्षदों और लोगों ने खेर के भुगतान से कटौती करने की बात कही।
Published on:
09 Nov 2023 12:35 am

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
