
कोटा गैंग रेप : अपराधियों को समय पर सख्त सजा दिलाई जाएगी
कोटा. राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई पीडि़ता के गांव पहुंचकर पीडि़ता व परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर सम्भव मदद दिलाने के साथ अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। बेनीवाल ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस की ओर से उपलब्ध कराई गई सुरक्षा एवं अनुसंधान के बारे में चर्चा की। इसके बाद कोटा में सर्किट हाउस में इस संबंध में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी व अन्य अधिकारियों से चर्चा की। मीडिया से रूबरू हुईं। उन्होंने पीडि़ता के परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए व निर्भीक होकर अपनी बात रखें। उन्होंने पीडि़ता को पीडि़त प्रतिकार अधिनियम के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र प्रक्रिया पूरी करवाने तथा पीडि़ता को शिक्षा निरंतर जारी रखने में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बेनीवाल ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए की गई कार्रवाई तथा सुरक्षा व सहायता के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के गम्भीर प्रकरणों की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए बलात्कार में सहयोगी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सभी लोगों को सख्त सजा दिलाने के लिए शीघ्र गिरफ्तार कर समय पर चालान पेश किया जाए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अधिकतर आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पेशल केस बनाकर चालान पेश किया जाएगा। उन्होंने एसपी चौधरी से भी घटनाक्रम के बारे जानकारी ली। लेकर त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी पीडि़त परिवार को सुरक्षा के इंतजामात रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा कनिज फ ातिमा, सदस्य विमलचन्द जैन, मधुबाला शर्मा, आबिद अब्बासी, अरुण भार्गव आदि मौजूद थे।
Published on:
19 Mar 2021 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
