कोटा. कोटा से झालावाड़ के बीच होली डे स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा। इस टे्रन की अवधि 30 सितम्बर को खत्म होने के कारण एक अक्टूबर से यह टे्रन बंद हो गई थी। 5 अक्टूबर 2018 से 4 अप्रेल 2019 तक इस ट्रेन को फिर से चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दे दी है।
डॉक्टर बने भगवान, 11 चिकित्सकों की टीम ने इमरजेंसी
बायपास सर्जरी कर बचा ली जान
इस ट्रेन के बंद होने के बाद यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डीआरएम ने मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके बाद गुरुवार को इसके आदेश जारी हो गए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि इस ट्रेन का फायदा कोटा, डकनिया तलाब, डाढ़देवी, अलनिया, रावंठा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोड़क, रामगंजमंडी, जुल्मी और झालावाड़ सिटी के लोगों को मिलेगा। इस ट्रेन के कुल 11 कोच होंगे।