scriptजानिए कोटा के बाजार भाव, सोया रिफाइंड मंदा, सरसों तेज | Kota Mandi Bhav 14 February 2018 | Patrika News
कोटा

जानिए कोटा के बाजार भाव, सोया रिफाइंड मंदा, सरसों तेज

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को भामाशाह मंडी में कारोबार बंद रहा। वहीं थोक किराना बाजार में खाद्य तेलों में मामूली उतार-चढ़ाव रहा।

कोटाFeb 14, 2018 / 10:21 pm

shailendra tiwari

Kota Mandi Bhav 14 February 2018
कोटा .
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को भामाशाह मंडी में कारोबार बंद रहा। वहीं थोक किराना बाजार में खाद्य तेलों में मामूली उतार-चढ़ाव रहा। सोया रिफाइंड तेल पांच रुपए मंदा रहा, सरसों में 10 रुपए की तेजी रही। चीनी के भाव यथावत रहे।
यह भी पढ़ें
वैध रूप से एश लेने के लिए इजाजत मांगने वाले 108 आवेदनों पर कुंडली मारे बैठे हैं अफसर…

कोटा के मंडी भाव इस प्रकार रहे
खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड : फॉच्र्यून 1360, चम्बल 1330, सदाबहार 1260, परम्परा 1265, लोकल 1195, दीपज्योति 1265, सरसों स्वास्तिक 1430, अशोका सरसों 1380, अलसी 1640 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली : ट्रक 1670, स्वास्तिक निवाई 1525, कोटा स्वास्तिक 1400, शुभ-लाभ 1495, सोना सिक्का 1620 प्रतिटिन। वनस्पति घी : स्कूटर 955, अशोका 955, सुमन 950, रथ 1300 रुपए प्रतिटिन।

देसी घी : मिल्कफूड 5470, नोवा 5240, डेयरी प्योर 5280, पारस 5220, मधुसूदन 5590, कृष्णा 5290, अमूल 6950, सरस 6800 प्रति टिन।
चीनी : 3300-3550 प्रति क्विंटल। गुड़ : 3200-3500 रुपए प्रति क्विंटल।

दाल : तुअर 5800-6800, मूंग दाल 5200-6200, मूंग मोगर 6300-7000, उड़द दाल 4800-6000, उड़द मोगर 5500-6800, मसूर मलका 4600-5000, चना दाल 5200-5800,पोहा 2800- 3400, बासमती चावल 7000-10000, डबल टुकड़ी 4000 -5000, कणी 2500-3500 रुपए प्रति क्विंटल।
यह भी पढ़ें
UGC ने जारी किया पॉलिसी ड्राफ्ट, उच्च शिक्षा में शिक्षक नियुक्तियों की राह होगी आसान

सूखामेवा : बादामगिरी 620-680, मामरा 3000-3200, चिरोंजी 800-900, अखरोट 380-420, किशमिश 180-240, मुनक्का 350-450, छुआरा 60-140, अंजीर 650-750, काजू साबुत 850-1000, टुकड़ी 750-800,डबल टुकड़ी 820-850, मखाना 620-660, पिस्ता मोटा 1250, पिस्ता पिशोरी 1650-1800, पिस्तान मकीन 850-950, खोपरा गोला 160-180, खोपरा गिरी 210- 220, खरबूज मगज 320-350, तरबूज मगज 180-200, साबूदाना 65- 85 रुपए प्रति किलो।
मसाले : कालीमिर्च 450-550, जीरा 230-250, लोंग 650- 680, सौंठ 180-240,अजवाइन 120-180, हल्दी 120-180, इलायची हरी 1200-1500, इलायची डोडा 800-1100, दालचीनी 180- 320 रुपए प्रति किलो।

यह भी पढ़ें
जानिए 14 February-Valentine’s Day को किन विख्यात लोगों की हुई मृत्यु


जेवराती सोना, चांदी स्थिर

कोटा . अन्तरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सीमित उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को चांदी व जेवराती सोना का भाव स्थिर रहा। इसका असर स्थानीय सर्राफा बाजार में भी देखा गया। यहां हुए कारोबार में सीमित उतार-चढ़ाव के बीच चांदी का भाव 39300 रुपए प्रति किलो ग्राम रहा। जेवराती सोना 31200 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। भाव इस प्रकार रहे : चांदी 39300 रुपए प्रति किलो ग्राम, केडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 31200 रुपए, तोला 36400 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 31350, तोला 36870 रुपए बिका।
अंडा बाजार
कोटा. कोटा में बुधवार को अंडा फार्मी 430 रुपए प्रति सैकड़ा, 140 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए दर्जन।

यह भी पढ़ें
14 February को Valentine’s Day तो सभी जानते हैं, जा‍निए विश्वभर में इस दिन जन्में विख्यात लोगों को

आंचलिक मंडियां
इटावा . गेहूं 1586 से 1616, सरसों 3300 से 3620, सोयाबीन 3400 से 3590, उड़द 3171 से 3532 रुपए प्रति क्विंटल।

Home / Kota / जानिए कोटा के बाजार भाव, सोया रिफाइंड मंदा, सरसों तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो