कोटा मंडी भाव 29 जुलाई : सोयाबीन व लहसुन मीडियम मंदा, चना में तेजी
कोटाPublished: Jul 29, 2021 10:07:08 pm
कोटा भामाशाह मंडी में गुरूवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 30 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन 200 रुपए मंदी रही वहीं चना 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे।


कोटा मंडी भाव 29 जुलाई : सोयाबीन व लहसुन मीडियम मंदा, चना में तेजी
कोटा. भामाशाह मंडी में गुरूवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 30 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन 200 रुपए मंदी रही वहीं चना 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक करीब 7,000 कट्टे की रही। लहसुन मीडियम 200 रुपए मंदा रहा। लहसुन 1600 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में दालों में तेजी रही।