
Kota News: कोटा के मेडिकल कॉलेज से गार्ड को चाकू मारने का मामला सामने आया है। दरअसल कोटा के मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में गार्ड ने 4 लड़कों को अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर जाने से मना किया तो गुस्साएं लड़कों ने 3 गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक गार्ड की हालत गंभीर है और दो घायल है।
घटना के बाद महावीर नगर थाना और मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी का जाब्ता पहुंचा। घायलों को अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए भेजा। मामला शनिवार सुबह का है। ब्लॉक के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे रामकरण नाम का सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान बाहर गुटखा खाकर 4 लड़के बाहर अस्पताल परिसर में जा रहे थे। ऐसे में गार्ड ने अंदर जाने से रोका तो गुस्से में चारों लड़कों ने गार्ड पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीखने की आवाज़ सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई। रामकरण की स्थिति गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Updated on:
03 Aug 2024 11:26 am
Published on:
03 Aug 2024 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
