21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटाः तीन दिन से सफाई कर्मियों की हड़ताल, गंदगी का अंबार

रेलवे स्टेशन क्षेत्र के वार्डों में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। गत शुक्रवार व शनिवार को अस्थाई सफाईकर्मियों ने काम नहीं किया। रविवार को पुरोहितजी की टापरी, माला रोड, जनकपुरी, रेलवे कॉलोनी, पूनम कॉलोनी, दुर्गानगर, सुमननगर, कैलाशपुरी, डडवाड़ा आदि इलाकों मे कूड़े के ढ़ेर लगे हुए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

May 07, 2017

kota municipal Corporation workers on strike

kota municipal Corporation workers on strike

शहर में नए सफाई टेण्डरों के वर्क ऑर्डर तत्काल जारी करने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित वार्डों में अस्थाई सफाईकर्मियों ने सफाई कार्य ठप कर दिया है। तीन दिन से सफाईकर्मी काम बंद कर सेक्टर कार्यालय के बाहर बैठे हुए हैं और वार्डों में गंदगी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है।

रेलवे स्टेशन क्षेत्र के वार्डों में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। गत शुक्रवार व शनिवार को अस्थाई सफाईकर्मियों ने काम नहीं किया तथा अवकाश होने से रविवार को भी सफाई नहीं हुई। रविवार दोपहर पुरोहितजी की टापरी, माला रोड, जनकपुरी, रेलवे कॉलोनी, पूनम कॉलोनी, दुर्गानगर, सुमननगर, कैलाशपुरी, डडवाड़ा आदि इलाकों में कचरा प्वाइंटों पर कचरे के ढेर लगे थे। आवारा मवेशी कचरे को फैला रहे थे। इससे उठ रही बदबू से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

Read More: छात्रों को अब हाजिरी के भी मिलेंगे नंबर


नए टेण्डर लागू होंगे तभी करेंगे काम

सेक्टर एक के वार्डों में कार्यरत अस्थाई सफाईकर्मियों ने ठेकेदार फर्मों के संचालकों से साफ कह दिया कि अब सफाई कार्य तभी शुरू होगा, जब नई शर्तों के साथ टेण्डरों के वर्क ऑर्डर जारी होंगे। सफाईकर्मियों को पूरा वेतन मिलेगा तथा वेतन उनके बैंक खाते में जाएगा।

ये भी पढ़ें

image