
kota municipal Corporation workers on strike
शहर में नए सफाई टेण्डरों के वर्क ऑर्डर तत्काल जारी करने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित वार्डों में अस्थाई सफाईकर्मियों ने सफाई कार्य ठप कर दिया है। तीन दिन से सफाईकर्मी काम बंद कर सेक्टर कार्यालय के बाहर बैठे हुए हैं और वार्डों में गंदगी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है।
रेलवे स्टेशन क्षेत्र के वार्डों में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। गत शुक्रवार व शनिवार को अस्थाई सफाईकर्मियों ने काम नहीं किया तथा अवकाश होने से रविवार को भी सफाई नहीं हुई। रविवार दोपहर पुरोहितजी की टापरी, माला रोड, जनकपुरी, रेलवे कॉलोनी, पूनम कॉलोनी, दुर्गानगर, सुमननगर, कैलाशपुरी, डडवाड़ा आदि इलाकों में कचरा प्वाइंटों पर कचरे के ढेर लगे थे। आवारा मवेशी कचरे को फैला रहे थे। इससे उठ रही बदबू से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
नए टेण्डर लागू होंगे तभी करेंगे काम
सेक्टर एक के वार्डों में कार्यरत अस्थाई सफाईकर्मियों ने ठेकेदार फर्मों के संचालकों से साफ कह दिया कि अब सफाई कार्य तभी शुरू होगा, जब नई शर्तों के साथ टेण्डरों के वर्क ऑर्डर जारी होंगे। सफाईकर्मियों को पूरा वेतन मिलेगा तथा वेतन उनके बैंक खाते में जाएगा।
Published on:
07 May 2017 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
