
किराएदारों को पट्टे जारी किए जाने का विरोध करती एक पार्षद।

नगर निगम भवन में हुई कोटा उत्तर की बोर्ड बैठक में पट्टों की ऑफलाइन फाइलों का निस्तारण नहीं करने को लेकर हंगामा करते सत्ता पक्ष के पार्षद।

नगर निगम कोटा उत्तर की बोर्ड बैठक को सम्बोधित करती महापौर मंजू मेहरा।

बोर्ड बैठक में विपक्ष दल के पार्षदों की उपेक्षा का आरोप लगाकर धरने पर बैठी पार्षद संतोष बैरवा व अन्य।

अपनी बात रखते नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा।