1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश खबरी : कल सुबह से चलेगी कोटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन

होली पर यात्रीभार में इजाफे को देखते हुए कोटा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोटा से 28 फरवरी को सुबह 9.10 बजे रवाना होगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 27, 2018

patrika

train

कोटा . होली पर यात्रीभार में इजाफे को देखते हुए कोटा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01717 कोटा-पटना एक्सप्रेस 28 फरवरी 2018 को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 01718 पटना-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल 1 मार्च 2018 को एक-एक ट्रिप के लिए चलेगी। यह गाड़ी 15 द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं 02 एसएलआर सहीत 17 कोचों के साथ चलेगी।

Holi Special : खुल गया राज, हाथी पर होकर सवार लश्कर के साथ होली खेलने यहां जाते थे कोटा दरबार

यह ट्रेन ट्रेन कोटा से 28 फरवरी को सुबह 9.10 बजे रवाना होगी। जो सवाईमाधोपुर 10.8 बजे, गंगापुरसिटी 11.52 बजे, हिंडौनसिटी 12.47 बजे, बयाना 1.32 बजे, भरतपुर 2.12 बजे और मथुरा 4.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कानपुर, लखनऊ, मुगलसराय व वाराणसी होते हुए पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पटना से 1 मार्च को शाम को 6.20 बजे रवाना होगी। ट्रेन 2 मार्च को रात को 8.30 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, सामान्य सहित 17 कोच होंगे।

Holi Special : राशि के अनुसार इन रंगों से खेलें होली, बदल जाएगी आपकी तकदीर

इधर, भक्ति के संग दिखे होली के रंग
पुष्टिमार्ग की देश की प्रथम पीठ पाटनपोल नंदग्राम स्थित मथुराधीशजी मंदिर में सोमवार को प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ठाकुरजी के जयकारों के बीच होली के गीतों की रसधार में भक्ति के रंगों की बौछार ने माहौल मस्तीभरा कर दिया। कार्यक्रम में दक्षिण भारत, गुजरात, उत्तर प्रदेश व राजस्थान की संस्कृति का समागम भी देखने को मिला। श्री बड़े मथुरेशजी टेंपल बोर्ड कोटा की ओर से आयोजित इस उत्सव में प्रभु संग श्रद्धालु भक्ति में रंगों में डूबे नजर आए।

#khulkekheloholi : हाथ धोकर पीछे पड़े हैं शनि और राहु , होली तक संभल कर रहे महिलाएं

प्रथम पीठाधीश्वर गोस्वामी मिलन कुमार बाबा ने बताया कि सुबह राजभोग दर्शन के बाद अबीर गुलाल व पानी की होली खेली गई। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। प्राकट्योत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में ठाकुरजी को नजर से बचाने का जतन किया जाता है। ठाकुरजी के नजर न लगे इसके लिए रार से नजर उतारी जाती हैं। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी से डोलोत्सव तक अत्यंत आनंद भाव के साथ वज्र भक्त प्रभु के साथ स्वामी भाव को गौण करके सखा भाव से भक्ति के रंगों में खेलते हैं।

कहीं फूलों, कहीं इत्र से होली खेली

शहर में फागोत्सव की धूम जारी रही। रविवार को देर रात तक फागोत्सव मनाए गए, कहीं सोमवार को भजनों की रसधार बही और श्रद्धालुओं ने भगवान के संग होली खेली। केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी स्थित चौथमाता मंदिर में श्रीगणेश नवयुवक मंडल की ओर से फागोत्सव मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन के दौरान मनभावन झांकियां सजाई। श्रद्धालुओं ने राधाकृष्ण के संग नृत्य किया। इस दौरान फूलों की बरसात भी हुई व जयकारे गूंजे। आज बिरज में होली रे रसिया.., नेनन में श्याम बसा लियो...सरीखे भजन गूंजे।

Holi Special : होली का मजा किरकिरा करेगी बोर्ड परीक्षाएं

कार्यक्रम संयोजक चन्द्रसिंह, मनीष काबरा व सुरेश चंदेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के प्रारंभ में पूजा-अर्चना की। रंगबाड़ी स्थित बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय फागोत्सव सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन इत्र चंदन फागोत्सव मनाया। ठाकुरजी के साथ श्रद्धालुओं ने इत्र व चंदन से होली खेली। ठाकुरजी का विशेष शृंगार भी किया गया। इस बीच होली के भजन भी गूंजे।