
धोखाधड़ी : विदेश भेजने के नाम पर 19 लोगों से 11.40 लाख की ठगी
कोटा . लोगों की समस्याओं के शर्तिया समाधान की गारंटी देकर ठगी करने वाला एक व्यक्ति शनिवार को विज्ञान नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह मार्च माह में कोटा में दो वारदात में लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने कई राज्यों में दर्जनों ठगी की वारदातें की हैं।
विज्ञान नगर थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि नयापुरा निवासी विमला पत्नी रामेश्वर सैनी ने विज्ञान नगर थाने में गत 25 मार्च को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि घर में प्रचार के लिए डाले गए समस्या समाधान के एक विजिटिंग कार्ड पर लिखे मोबाइल नम्बर पर उसने फोन किया । और कॉल उठाने वाले व्यक्ति से बच्चे की दारू छुड़वाने के लिए बात की। इस पर ठग ने उसे अपने ठिकाने पर बुलाया और साथ में 30 से 40 ग्राम सोना और गुथा आटा भी मंगवाया। इसे लेकर जब महिला ठग के ठिकाने पर पहुंच गई तो वहां कथित इलाज के दौरान उसने उस आटे को अपने पास कुछ समय रखा। और फिर वापस दे दिया। जब वह महिला घर पहुंची तो आटे में जेवरात नहीं निकले।
पुलिस ने बताया कि इसी तरह की शिकायत बोरखेड़ा क्षेत्र की रोशनी अंसारी ने भी दी थी। सीसीटीवी कैमरे और अन्य पड़ताल कर पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड थाना क्षेत्र के खेड़ा अफगान गांव निवासी 37 वर्षीय आबाद पुत्र अफजल खान को गिरफ्तार किया और उसके पास से ठगा गया माल भी बरामद कर लिया है।
कई राज्यों में कर चुका है वारदात
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह कोटा के अलावा बूंदी, केशोरायपाटन व पाली के साथ दिल्ली, यूपी के गाजियाबाद व लोनी और मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में वारदातें कर चुका है
एेसे करता था ठगी
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित आबाद अपने विजिटिंग कार्ड घरों के अहाते में फेंककर चला जाता । विजिटिंग कार्ड में 11 घंटे में लोगों की हर समस्या का 101 परसेंट समाधान करने की गारंटी देता था। समाधान के लिए बुलाते वक्त ठग महिलाओं को सोने के जेवरात और गुथा हुआ आटा लेकर भी बुलवाता। आटे में महिलाओं के सामने जेवर डालता। फिर चालाकी से अपने पास रखे हुए आटे से महिला के आटे को बदल देता। और बदला हुआ आटा महिलाओं को देकर 2 घंटे बाद खोलने की हिदायत देता, जब तक कोई उस आटे को खोलकर देखता तब तक वह ठग उस शहर छोड़कर फरार हो जाता।
Published on:
27 May 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
