28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियाग्रा फॉल जैसे ही खूबसूरत हैं कोटा के झरने

इस बारिश में कहीं घूमने का मन कर रहा है तो बेझिझक घर से निकलिए और देखिए कोटा के आसपास कितने खूबसूरत नजारे बिखरे पड़े हैं। बारिश के चलते पहाडिय़ों पर झरने फूट पड़े हैं। आइए आपको रूबरू करवाते हैं ऐसे ही खास और खूबसूरत झरनों से।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 02, 2019

1. भंवरकुंज,

1. भंवरकुंज, कोटा कोटा के सबसे निकट यह पर्यटन स्थल है। कोटा रावतभाटा मार्ग पर शहर से बाहर निकलते ही भंवरकुंज का रास्ता है। पठारी इलाके का पानी यहां से चंबल में गिरता है।

2. गेपरनाथ

2. गेपरनाथ कोटा कोटा रावतभाटा रोड पर करीब 20 किमी दूर गेपरनाथ प्राकृतिक पर्यटन स्थल है। करीब 100 फीट ऊंचाई से यहां झरना गिरता है।

3. पाडाझर

3. पाडाझर रावतभाटा कोटा से करीब 60 किमी दूर रावतभाटा के समीप यह मनमोहक झरना गिरता है। जंगलों के बीच शांत वातावरण में झरने की कलकल बड़ी मधुर लगती है।

4. कुण्डाखोह बारां

4. कुण्डाखोह बारां कोटा से करीब 100 किमी दूर बारां जिले में हरियाली के बीच शाहाबाद क्षेत्र स्थित कुण्डाखोह का गिरता झरना लोगों का मन मोह लेता है।

5. रामेश्वरम महादेव बूंदी

5. रामेश्वरम महादेव बूंदी कोटा से करीब 50 किमी दूर बूंदी जिले में रामेश्वर महादेव प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। बारिश के दिनों में यहां झरने को देखने हजारों की तादाद में सैलानी आते हैं