खातौली थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 20 बाइकें भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने सट्टा खेलते 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोटा ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि वाहन चोरी की वारदाताों के खुलासे के लिए एएसपी अरुण माच्या के सुपरविजन में खातौली थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की सूचना पर मध्यप्रदेश क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर व नशे की लत के आदि संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर निगरानी शुरू की। अनुसंधान के बाद पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के आरोपी मध्यप्रदेश के थाना श्योपुर क्षेत्र के बिठलपुर दलाराना गेट निवासी सूरजन सिंह (29), मंजीत सिंह (28) व काला सिंह (30) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिन के समय भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मास्टर चाबी से बाइक का लॉक खोलकर चुरा ले जाते थे। आरोपियों ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।