कोटा. कोटा के एक निजी अस्पताल की कॉर्डियक टीम ने शतायुपार बुजुर्ग को पेसमेकर लगाकर कर कीर्तिमान स्थापित किया है। चिकित्सकों के अनुसार, इससे पहले 118 वर्ष की उम्र की भारत की फिरोजपुर की करतार कौर का पेसमेकर हुआ था। विश्व में शतायु पार बुजुर्गों में पेसमेकर लगने का केवल 5 मरीजों का रेकॉर्ड उपलब्ध है।
सुधा अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरुषोत्तम मित्तल ने बताया कि 19 मई को 107 वर्षीय केशवपुरा निवासी मोहम्मद यूसुफ को इमरजेंसी में मोहम्मद यूसुफ को बेहोशी की हालात में भर्ती कराया गया था। उस समय उनकी सांसें उखड़ी हुई थी। शरीर बिल्कुल निष्कि्रय अवस्था में था। ह्दय की धड़कन 25 की गति से चल रही थी। बचने की संभावना 30 प्रतिशत से ज्यादा नहीं थी। मोहम्मद यूसुफ करीब दो वर्ष से इस तरह की तकलीफ से परेशान थे, लेकिन उनकी अत्यधिक वृद्धावस्था को देखते हुए पेसमेकर डालने में अत्यधिक खतरा होने के कारण जहां भी गए सभी अस्पतालों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/delhi-s-asi-caught-red-handed-taking-bribe-in-kot-8266023/
पहले 24 घंटे के लिए लगाया पेसमेकर, फिर परमानेंट
डॉ. मित्तल ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ को पहले 24 घंटे पूर्णतया ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर रखा। जांच में हार्ट ब्लॉक होने पर टेंपरेरी पेसमेकर पर लगाया। शरीर में हलचल प्रारंभ हुई तो परिजनों से परमानेंट पेसमेकर के लिए सहमति ली। चिकित्सकों के अनुसार, अत्यधिक वृद्धावस्था होने के कारण मरीज की सेंट्रल वेन व ह्दय की रक्त वाहिनी अत्यधिक कमजोर व टेढ़ी-मेढ़ी हो चुकी थी। जिस कारण पेसमेकर की लीड्स को ह्दय के अंदर डालना अत्यधिक जटिल व खतरे का कार्य था।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/strawberry-chocolate-flavored-milk-will-be-available-in-kota-8265954/
2 घंटे चली सर्जरी
20 मई को निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. राकेश मालव, सीटीवीएस सर्जन डॉ. पलकेश अग्रवाल, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण कोठारी की टीम ने करीब 2 घंटे में सर्जरी कर परमानेंट पेसमेकर लगाया गया। इसमें डॉ. सुनील, डॉ. राकिब व डॉ. जयप्रकाश ने भी ऑपरेशन में सहयोग किया। चिकित्सकों के अनुसार शतायु पार व्यक्ति भी पेसमेकर लगने के बाद स्वतंत्र व स्वावलंबी जीवन जीने में समर्थ हो सकते है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/skillup-program-start-in-kota-8265887/
मोहम्मद यूसुफ के परिवार में 46 सदस्य
मोहम्मद यूसुफ के परिवार में कुल 46 सदस्य है। जिसमें 6 बेटे व 1 बेटी है। 26 पौते व 11 पड़पौतियां है। बेटे मोहम्मद जाहिद ने बताया कि मूलत: झालावाड़ निवासी मोहम्मद यूसुफ मध्यप्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए है। उनके दोबारा दांत, ढाड़ी व कान पर काले बाल उग गए। मां भी शतायु हो चुकी है।