कोटा के छात्र सृजन तारे ने वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन और क्यूब लेलो की ओर से शिलॉन्ग में आयोजित ‘ ‘क्यूबिंग कम्स तो शिलॉन्ग’ में मेगामिन्क्स क्यूब में कोटा का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। मेगामिन्क्स क्यूब में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में रूबिक्स क्यूब को सुलझाना था। इसके अतिरिक्त सृजन ने 3×3 क्यूब, वन हैंडेड 3×3 क्यूब, 3×3 ब्लाइंड फोल्ड क्यूब, 4×4 क्यूब, पिरॅमिन्स क्यूब में भी हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के टॉप परफार्मर में शामिल रहे। उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया।