कोटा

मां-पापा Sorry, आप बहुत अच्छे हो लेकिन मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा…

Again Student Suicide In Kota: सीबीएसई के परीक्षा परिणाम के बीच कोटा से बेहद डरावनी और दर्दनाक खबर आई है। नंबर भेड़चाल में एक और छात्र को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

less than 1 minute read
May 13, 2023
Again Student Suicide In Kota


Again Student Suiside In Kota: सीबीएसई के परीक्षा परिणाम के बीच कोटा से बेहद डरावनी और दर्दनाक खबर आई है। नंबर भेड़चाल में एक और छात्र को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पढ़ाई के तनाव के चलते शुक्रवार को एक और कोचिंग छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने पढ़ाई के तनाव का जिक्र सुसाइड नोट में किया है। तनाव बढ़ता यह स्तर एक नहीं अब तक दर्जनों छात्रों की जान ले चुका है।

यह भी पढ़ें : CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए पूरी डिटेल


थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा के अनुसार कुन्हाड़ी के कृष्णा विहार में पीजी में रह रहे पटना बिहार के श्रीनगर मसूरी निवासी 17 वर्षीय छात्र नवलेश कुमार ने खुदकुशी कर ली। उसके पास वाले कमरे रहने वाले एक छात्र ने सुबह करीब 11 बजे नवलेश के कमरे का दरवाजा खटखटाया था। कोई जवाब नहीं आया तो उसने मकान मालिक को बताया। मकान मालिक ने खिडक़ी का शीशा तोड़कर देखा को नवलेश संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।

नवलेश कर रहा था नीट की तैयारी

नवलेश कुमार 12वीं कक्षा का छात्र था। एक कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र ने सुसाइड नोट में पढ़ाई के दबाव का जिक्र किया है। नोट में लिखा है कि मम्मी-पापा सॉरी, आप दोनों बहुत अच्छे हो। मम्मी अच्छी हैं, बहुत ही प्यार करती हैं। आगे जिक्र किया कि वह मम्मी-पापा की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है।

Published on:
13 May 2023 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर