23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पूरी क्षमता से चलेगा कोटा थर्मल

कोटा थर्मल में इकाई 4 से 7 में ही बिजली उत्पादन हो रहा था। मंगलवार को एलडी से निर्देश मिलने के बाद थर्मल प्रशासन ने 210 मेगावाट की तीसरी इकाई को दोपहर 1 बजे लाइटअप कर दिया और इसमें शाम को बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया। एलडी के इस आदेश से थर्मल कर्मचारियों व अभियंताओं में खुशी की लहर है।

2 min read
Google source verification
Kota thermal will now run in full capacity

Kota thermal will now run in full capacity

लंबे अंतराल के बाद बुधवार को कोटा थर्मल अपनी पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन शुरू करेगा। स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर (एलडी) ने मंगलवार को कोटा थर्मल प्रशासन को प्लांट की बंद पड़ी 110-110 मेगावाट की पहली व दूसरी यूनिट तथा 210 मेगावाट की तीसरी यूनिट में भी बिजली उत्पादन शुरू करने के आदेश जारी कर दिए।

अब तक कोटा थर्मल में इकाई 4 से 7 में ही बिजली उत्पादन हो रहा था। मंगलवार को एलडी से निर्देश मिलने के बाद थर्मल प्रशासन ने 210 मेगावाट की तीसरी इकाई को दोपहर 1 बजे लाइटअप कर दिया और इसमें शाम को बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया। एलडी के इस आदेश से थर्मल कर्मचारियों व अभियंताओं में खुशी की लहर है।

Read More: 14 दिन में सुनाया फैसला, आखिरी सांस तक जेल में रहेगा दुष्कर्म का आरोपित


पहली व दूसरी इकाई में भर रहे हाइड्रोजन

राज्य सरकार व आरवीयूएनएल की ओर से कोटा थर्मल की पहली व दूसरी इकाई को लंबे समय तक बंद रखने की सोच के साथ बंद इकाई को बार गीयर पर चलाने के लिए हो रहे खर्च को बचाने के लिए पिछले दिनों जनरेटर ट्यूब्स से हाइड्रोजन गैस निकाल दी थी।

अब एलडी की ओर से इन दोनों इकाइयों को भी चालू करने के मंगलवार को आदेश मिलने के बाद थर्मल प्रशासन की ओर से पहले इन दोनों इकाइयों की टयूब्स में हाइड्रोजन गैस भरने का कार्य शुरू किया गया। थर्मल के मुख्य अभियंता एच.बी.गुप्ता ने बताया कि हाइड्रोजन गैस भरने का कार्य पूरा होने के बाद इन दोनों इकाइयों को भी लाइटअप कर दिया जाएगा। इन दोनों इकाइयों में भी बुधवार सुबह या दोपहर तक बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।

Read More: जिला जज कार्यालय की फॉल सीलिंग गिरी, कई जज हुए घायल



इकाइयां बंद रखने से व्यवधान

एलडी की ओर से पिछले कुछ माह से कोटा थर्मल की इकाइयों को लंबे समय तक बंद रखने से अब इनके संचालन में परेशानी खड़ी होने लगी है। एेसा ही 210 मेगावाट की पांचवी इकाई में हुआ। इस इकाई को पिछले दिनों विद्युत उत्पादन शुरू किया गया था, लेकिन यह इकाई मंगलवार को ट्रिप हो गई। मंगलवार को इसकी मरम्मत के बाद इसे फि से लाइट अप किया गया

ये भी पढ़ें

image