
Good News : कोटा से झालावाड़ अब नॉन स्टॉप एक्सप्रेस
कोटा. कोटा-झालावाड़ आने-जाने वाले यात्रियों का सफर अब आसान होगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कोटा डिपो ने कोटा से झालावाड़ व झालावाड़ से कोटा के लिए एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की है।
कोटा डिपो के मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह बस कोटा से झालावाड़ व झालावाड़ से कोटा के दो फेरे करेगी। करीब पौने दो घंटे में बस कोटा से झालावाड़ का 87 किमी का मार्ग तय करेगी।
इस तरह दौड़ी दु्रतगामी
शर्मा के अनुसार पहली बस सुबह 7.10 बजे डीसीएम रोड स्थित न्यू बस टर्मिनल से नयापुरा स्थित बस स्टैण्ड पहुंचेगी, जहां से 7.40 बजे रवाना होगी। यह सुबह 9.55 बजे झालावाड़ पहुंचेगी। झालावाड़ में करीब आधे घंटे ठहरकर 10.25 बजे रवाना होकर कोटा पहुंचेगी।
दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर नयापुरा बस स्टैण्ड से रवाना होगी, जो एरोड्राम पहुंचकर 2 बजे एरोड्राम से रवानगी लेकर दोपहर 3.45 बजे झालावाड़ पहुंचेगी। झालावाड़ से शाम 4.45 बजे रवाना होकर 6.30 बजे कोटा पहुंचेगी।
कहीं नहीं रुकेगी
जानकारी के अनुसार कोटा से 400 से 500 यात्री झालावाड़ से आते-जाते हैं। अब तक नॉन स्टॉप बस की सुविधा इस मार्ग पर नहीं थी, यह बस दरा होकर जाएगी, लेकिन रुकेगी कहीं नहीं।
Read More : रामगंजमंडी का स्पाइस पार्क दे सकता है हजारों लोगों को रोजगार, पर यहां अटका है मामला...
चालक को पहनाई माला
गुरुवार से ही इस विशेष बस का सफर शुरू हो गया। विभाग की ओर से विनोद पारीक ने बताया कि चालक व परिचालक को माला पहनाकर बस को झालावाड़ के लिए रवाना कर दिया गया।
Published on:
11 Jul 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
