
कोटा के व्यापारी को मिली उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की धमकी, पुलिस ने व्यापारी के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के अटवाल नगर निवासी एक व्यापारी को अज्ञात व्यक्ति इंटरनेशनल कॉल से धमका रहा है। व्यापारी को उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। भयभीत व्यापारी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर व्यापारी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
थानाप्रभारी सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह ने बताया कि अटवाल नगर निवासी सुरेश चावला ने शनिवार शाम पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर गत तीन-चार दिन से इंटरनेशनल कॉल आ रहे हैं। पहला फोन 14 जुलाई को आया था। फोन करने वाला व्यक्ति उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उस समय तो उसने फोन कॉल को गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने कई बार फोन किए। 15 जुलाई को भी फोन आया और गाली-गलौच करते हुए धमकी देने लगा। इसके बाद उन्होंने शनिवार शाम बोरखेड़ा थाने में जाकर जानकारी दी। व्यापारी के अनुसार उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाकर मामले को गंभीरता से लिया और व्यापारी के घर की सुरक्षा बढ़ाई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
18 Jul 2022 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
