10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वुमन कार रैली को लेकर महिलाओं में उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए लगा तांता, लोकसभा अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर करेंगे रैली रवाना

Women Car Rally: कार रैली की शुरुआत उम्मेदसिंह स्टेडियम से होगी और समापन समारोह झालावाड़ रोड पर होटल मुकुंदरा प्राइम में किया जाएगा। यहां कार रैली में शामिल होने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 26, 2025

Mahila Suraksha Abhiyan: राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर महिला सुरक्षा को लेकर 2 मार्च को नयापुरा उम्मेदसिंह स्टेडियम से सुबह 6 बजे वुमन कार रैली निकाली जाएगी। वुमन कार रैली को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। वुमन कार रैली में भाग लेने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार रैली में भागीदारी निभाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। यह कार रैली महिला सुरक्षा का संदेश देगी। कार रैली में भागीदारी निभाने वाली महिलाओं को मैडल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। कार रैली की शुरुआत उम्मेदसिंह स्टेडियम से होगी और समापन समारोह झालावाड़ रोड पर होटल मुकुंदरा प्राइम में किया जाएगा। यहां कार रैली में शामिल होने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

ये रहेंगे सहयोगी

वुमन कार रैली में गिरधर गोपाल राजमल सर्राफ चैरिटेबल ट्रस्ट, कोटा ग्रेन एण्ड मर्चेन्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा, टीम जीवनदाता कोटा आदि सहयोगी हैं।

यह भी पढ़ें : वुमन कार रैली 2 मार्च को, ‘आधी दुनिया’ देगी महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश

पत्रिका की ओर से वुमन कार रैली का आयोजन सराहनीय पहल है। मैंने भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया और आप भी करवा लें।

कल्पना शर्मा, एडवोकेट

वुमन कार रैली के लिए मैंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आप स्वावलंबन का परिचय देते हुए रजिस्ट्रेशन करवाए और इस रैली में शामिल हों।

डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, प्राचार्य, निजी कॉलेज

बेस्ट कार डेकोरेशन पर मिलेगा विशेष मैडल

वुमन कार रैली में महिलाओं को ही कार ड्राइव करनी होगी। इसमें भागीदारी निभाने वाली महिलाओं को कार की यूनिक अंदाज में विशेष सजावट करनी है। बेस्ट कार डेकोरेशन पर विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो व रील साझा करने वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं, इस तरह की आ रही शिकायतें

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

वुमन कार रैली में भागीदारी के लिए संख्या सीमित रखी गई है। इसमें जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवाएंगी, वे ही शामिल हो पाएंगी। वुमन कार रैली के संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414000800 तथा 9829038188 पर ले सकते हैं।

राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रिणी रहता है। महिला सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता के लिए वुमन कार रैली का आयोजन अच्छा प्रयास है। कार रैली बड़ा संदेश देने का काम करेगी। ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

महिला सुरक्षा के लिए जागरूकता का संदेश देने के लिए पत्रिका की ओर से वुमन कार रैली का आयोजन अच्छी पहल है। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस भी लगातार अवेयरनेस का कार्य कर रही है।

डॉ. अमृत दुहन, शहर पुलिस अधीक्षक