19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा वर्कशाप 5837 वैगनों का ओवरहॉलिंग

5500 वैगन ओवरहॉलिंग का था लक्ष्य

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Mar 14, 2023

कोटा. कोटा रेल मंडल के डब्लूआरएस कारखाने में वैगनों का पिरियोडिक ओवर हॉलिंग के मामले में लक्ष्य पार करते हुए 5,837 वैगनों की ओवरहॉलिंग की है।

मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया ने बताया कि वर्कशॉप में इस वित्तीय वर्ष अप्रेल से फरवरी माह तक डब्लूआरएस कोटा कारखाने में 5500 के लक्ष्य के स्थान पर कुल 5837 वैगनों का पिरियोडिक ओवर हॉलिंग किया है। वर्कशाप कोटा ने फरवरी माह में 551 वैगनों की मरम्मत करके आउटटर्न दिया है, जबकि प्रति माह 500 वैगन का लक्ष्य रखा गया है।

माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में रेलवे बोर्ड की ओर से निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैगनों का पीओएच (पीरियोडिक ओवर हॉलिंग) आउटटर्न दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष के फरवरी माह में लक्ष्य से 51 अधिक वैगनों का अनुरक्षण करके अच्छा प्रदर्शन किया गया है। सरवरिया ने बताया कि वैगनों का पीओएच (पिरियोडीक ओवर हॉलिंग) चार से छह वर्ष में एक बार किया जाता है।

इसलिए जरूरी पिरियोडिक ओवर हॉलिंग -पिरियोडिक ओवर हॉलिंग (पीओएच) में वैगन के नीचे ट्रॉली, बोगी के सभी पार्ट्स, वैगन बॉडी और ब्रेक गियर, एयर ब्रेक सिस्टम के सभी पार्ट एवं वैगनों के दोनों ओर के सेंटर बफ़र, व्हील और एक्सल की मरम्मत की जाती है। यह सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़