28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

किड्स शो से मॉडलिंग तक का सफर… जानिए मॉडल मानसी के बारे में ये रौचक बातें

मॉडल के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाली 20वर्षीय मानसी बचपन से ही इस क्षेत्र से जुड़ी है।

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Oct 16, 2018

कोटा. मॉडल के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाली 20वर्षीय मानसी बचपन से ही मॉडलिंग से जुड़ी थी । फैशन डिजाइनर पूजा राजवंशी बताती है कि महज ८ साल की उम्र में मानसी किड्स शो के जरिए जुड़ी फिर2014 में रैम्प शो में पार्टिसिपेट किया।

 

Read More: खासी बोल्ड थी मॉडल मानसी, बचपन से था मॉडलिंग का शौक

 

मानसी 2014 मैं आयोजित मिस कोटा की रनर अप रही चुकी माँ ने काफी संघर्ष कर मानसी को दिलाई सफलता। मॉडल के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाली 20वर्षीय मानसी बचपन से ही मॉडलिंग से जुड़ी । फैशन डिजाइनर पूजा राजवंशी बताती है कि महज 8 साल की उम्र में मानसी किड्स शो के जरिए जुड़ी फिर2014 में रैम्प शो में पार्टिसिपेट किया। मानसी 2014 मैं आयोजित मिस कोटा की रनर अप रही चुकी माँ ने काफी संघर्ष कर मानसी को दिलाई सफलता।