6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाड़ौती से उत्तरप्रदेश के लिए पैदल चले मजदूरों के पैरों में पड़े छाले, तपती सड़कों पर कदम संग खून के पड़े निशान

labor migration continues : लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का पलायन जारी है। हाड़ौती से उत्तरप्रदेश घर के लिए पैदल निकले मजदूरों के पैरों में छाले पड़ गए। सड़कों पर कमद संग खून भी बिखरता रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 30, 2020

labor migration

हाड़ौती से उत्तरप्रदेश के लिए पैदल निकले मजदूरों के पैरों में पड़े छाले, तपती सड़कों पर कदम संग खून के पड़े निशान

मोईकलां. झालावाड़ मेगा हाइवे पर पुलिस चौकी के पास स्थित चेक-पोस्ट पर पहुंचकर सोमवार आधी रात को पैदल चलकर आए मजदूरों ने पुलिस कर्मियों से कहा कि बहुत जोर से भूख लगी है तो पुलिसकर्मी व्याकुल हो गए। चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने परिचित युवाओं को सूचित किया तो कस्बे के युवाओं ने बिना समय गंवाए गरम पुड़ी-सब्जी बनाकर देर रात करीब एक बजे सभी मजूदरों को खाना खिलाया। मजदूरों ने पुलिसकमियों व युवाओं को भगवान बताया। कई किमी दूर से पैदल चलकर आधी रात को मोईकलां पहुंचे सभी मजूदरों को वाहन की व्यवस्था कर कुछ दूरी तक पहुंचाया। इन्हें जनता रसोई का खाना खिलाया गया। कस्बेवासी भगवान सहाय जैन, पूर्व सरपंच कृष्णमुरारी यादव, पूर्व उपसरपंच योगेन्द्र मेरोठा, दुष्यंत, रमेश सुमन, बन्टी सुमन, ज्योति वैष्णव, शंभू सुमन सहित कई युवाओं ने जनता रसोई में सहयोग किया।

Read More: लॉकडाउन में घर बैठे लोगों ने फूंक डाली 20 लाख की बिजली, एक माह में ही खप गई 1 करोड़ बिजली यूनिट

6 दिन में चले 270 किमी
मंदसौर मध्यप्रदेश से छह दिन पूर्व चले मजदूर सोमवार रात मोईकलां पहुंचे। पैदल चलने से दो मजदूरों के पैरों में फफोले पड़ गए थे। पैरों के नीचे से खून आने लगा था। इसके बावजूद पट्टी बांधकर चलते रहे। इन्हें उत्त्तरप्रदेश जाना था।

coronavirus : लॉकडाउन में अब बिना आईडी प्रूफ के घर से बाहर कदम रखा तो खैर नहीं...

भोजनके पैकेट बांटे
रावतभाटा. राम रसोड़ा ग्रुप की ओर से मंगलवार को 348 पैकेट भोजन का वितरण चन्द्रपुरिया बस्ती, बप्पा रावल चौराहा चेक पोस्ट व राम टेकरी मंदिर पर किया गया। खाना वितरित करने वाली टीम में गिरधर मीणा, अवधेश मीणा, मनोज डागुर व केके चतुर्वेदी शामिल थे। इसी तरह मालपुरा, वक्षपुरा व दीपपुरा में कुछ परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। पार्षद ज्योति पारेता ने यह जानकारी दी। वितरण करने वालों में इंटक उपाध्यक्ष आशीष कुमार पारेता, जीतमल, पूर्व सरपंच झरझनी शामिल थे।