कोटा. कुन्हाड़ी क्षेत्र के महाराणा प्रताप सर्किल के निकट पट्रोल पम्प के सामने गुरुवार अल सुबह दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। पेट्रोल पम्प के सामने बनाए गए स्पीड बे्रकर के कारण ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर उछलकर गिरा और ट्रॉली के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर मजदूर का शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि बंूदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरूंधन गांव निवासी रवि (22) मजूदर था। वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंटे भरने का काम करता था। बुधवार रात को वह बरूंधन से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट भरकर कोटा आ रहा था। रवि ट्रैक्टर चालक के पास सीट पर बैठा था। तडक़े साढ़े तीन बजे करीब ट्रैक्टर-ट्रॉली कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प के सामने से गुजरी। ट्रैक्टर जैसे ही ब्रेकर पर चढ़ा, रवि उछल कर सडक़ पर गिरा और ट्रॉली के पहिये की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी मेंं रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
स्पीड ब्रेकर बनते ही हो गया हादसा
कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के सामने हाल ही में स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। इस स्पीड बे्रकर को बनाकर ऐसे ही छोड़ दिया। इस पर रंग-रोगन तक नहीं किया गया था। सैकड़ों वाहन चालक इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं। इस बीच अचानक स्पीड ब्रेकर बना दिया गया।