
OMG! 15 दिन की जान पहचान में छोड़ा सात जन्मों का बंधन
छबड़ा. कहते हैं शादी जन्मों का बंधन है, लेकिन 20 साल पुरानी शादी का बंधन एक महिला ने 15 दिन पुराने प्रेमी के लिए कुर्बान कर दिया। ये रोचक और अजीब मामला बारां जिले के छबडा कस्बे में सामने आया है, जहां पति की नशे की आदत और आए दिन मारपीट से तंग आकर एक विवाहिता तीन बच्चों को छोड प्रेमी के साथ चली गई और दूसरा विवाह कर लिया।
पिछले दिनों एक सुबह पति मजदूरी पर गया और शाम को लौटा को पत्नी घर से गायब थी। हैरान परेशान पति ने पूरा कस्बा छान मारा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। थकहार कर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। अपहरण की आशंका के बीच पुलिस विवाहिता का तलाश कर रही थी कि पिछले दिनों डाक से मिले एक लिफाफे ने पुलिस को भी चौंका दिया।
डाक से भेजा शपथ पत्र, लिखा- प्रेमी से शादी कर ली है
बापचा थाने के एएसआई अशरफुद्दीन सिद्दीकी के अनुसार 9 सितंबर को कादरपुरा गांव निवासी जगमोहन मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह मजदूरी करने गया था और घर पर उसकी पत्नी मंजू बाई बच्चों के साथ थी। शाम को लौटा तो पत्नी घर से गायब थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मोबाइल के कॉल डिटेल से पता लगाने का प्रयास किया। कुछ दिन बाद मंजू का नोटेरी युक्त शपथ पत्र डाक द्वारा पुलिस को मिला। जिसमें उसने भीलवाड़ा जिला के जहाजपुरा थाना क्षेत्र के गांगी थाला जिला भीलवाड़ा निवासी अशोक मीणा के साथ स्वेच्छा से जाना और इससे विवाह करना बताया।
कोर्ट में दिया बयान - नए पति के साथ ही रहूंगी
डाक के इस पते पर व मोबाइल नंबर के माध्यम से पुलिस ने गांगी थला गांव जा कर मंजू बाई को दस्तयाब किया और न्यायालय में बयान कराए। जिसमें उसने अपनी आयु 25 वर्ष बताते हुए कहा कि 20 वर्ष पूर्व इसका बाल विवाह हुआ था और 10 वर्ष पूर्व गौणा होने पर यह ससुराल आई थी। इसके दो पुत्र व एक पुत्री भी हैं। महिला ने कोर्ट में बताया कि पति नशे में आए दिन मारपीट करता था। 15-20दिन पूर्व ही इसकी पहचान यहां डंपर चालक अशोक मीणा से हुई थी। दोनों प्यार करने लगे इसके बाद उससे शादी रचा ली। वह अशोक के साथ शेष जीवन बिताना चाहती है। न्यायालय द्वारा इसे आजाद करते हुए स्वेच्छा से जीवन जीने के आदेश दिया। बाद में उसे पुलिस गांगी थला छोड़ आई।
Published on:
27 Sept 2017 02:40 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
