24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग-2022: आईआईटी की सीट छोड़ने का अंतिम मौका 15 अक्टूबर तक

देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के 112 कॉलेजों की ज्वाइंट सीट काउंसलिंग जारी है। इस काउंसलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन में आईआईटी की ओपन से क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 15,538, फीमेल पूल से 23,940 रही। वहीं एनआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 8,47,546 व फीमेल पूल से 7,76,488 रैंक रही। ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 45,711 व फीमेल पूल से 56,747 रही। जीएफटीआई की जेंडर न्यूट्रल पूल से 75,611, फीमेल पूल से 75,214 रैंक रही।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Oct 11, 2022

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग-2022: आईआईटी की सीट छोड़ने का अंतिम मौका 15 अक्टूबर तक

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग-2022: आईआईटी की सीट छोड़ने का अंतिम मौका 15 अक्टूबर तक

देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के 112 कॉलेजों की ज्वाइंट सीट काउंसलिंग जारी है। इस काउंसलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन में आईआईटी की ओपन से क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 15,538, फीमेल पूल से 23,940 रही। वहीं एनआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 8,47,546 व फीमेल पूल से 7,76,488 रैंक रही। इसी प्रकार ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 45,711 व फीमेल पूल से 56,747 रही। जीएफटीआई की जेंडर न्यूट्रल पूल से 75,611, फीमेल पूल से 75,214 रैंक रही। पांचवे राउण्ड का सीट आवंटन बुधवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। पांचवे राउंड में जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज सीट का आवंटन होगा होगा। उन्हें 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

पांचवे राउण्ड सीट आवंटन से वे विद्यार्थी जो अपने आवंटित आईआईटी से संतुष्ट नहीं है एवं सीट छोड़कर फीस विड्राअल करवाना चाहते हैं। वे पांचवे राउंड की रिपोर्टिंग के लिए दिए गए समय 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जोसा वेबसाइट पर दिए गए विड्राअल विकल्प द्वारा कारण बताकर अपनी आवंटित आईआईटी की सीट छोड़ सकते हैं। आईआईटी सीट विड्राअल के लिए यह अंतिम अवसर होगा। जोसा द्वारा 6 हजार रुपए प्रोसेसिंग काउंसलिंग फीस काटकर शेष राशि लौटा दी जाएगी।

जैक काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका
एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में ट्रिपलआईटी दिल्ली,आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू की 6372 सीटों के लिए करवाई जा रही जैक काउन्सलिंग के तीसरे राउंड में स्टूडेंट्स को अपनी पूर्व में भरी हुई कॉलेज चॉइसेस को बदलने एवं उन स्टूडेंट्स को जो किसी भी कारण से पूर्व में रजिस्टर्ड नहीं कर पाए थे, उन सभी के लिए इस राउंड में पुनः रजिस्ट्रेशन कर काउंसलिंग में भाग लेने का बुधवार तक अंतिम मौका है।

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइसेस फिलिंग के अंतिम तिथि 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है। तीसरे राउंड का सीट आवंटन 14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स को इस राउंड में पहली बार में सीट मिलेगी। उन्हें सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमाकर अपनी कैटेगरी अनुसार दिए गए शेडयूल पर 17 से 20 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। अपने दस्तावेज सत्यापन करवाकर अपनी मिली सीट कन्फर्म करनी होगी, फिजिकल रिपोर्टिंग ना करने पर मिली सीट कैन्सिल कर दी जाएगी।