
वकीलों का पैरवी से इंकार
सुल्तानपुर में गिरफ्तार पाक नागरिक व उसे पनाह देने के आरोपित की वकीलों ने पैरवी करने से इनकार कर दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को दीगोद न्यायालय में पेश किया, जहां वकीलों ने उनकी पैरवी करने से इनकार कर दिया। बाद में दोनों को 29 नवम्बर तक जेल भेज दिया।
Read More: बेसहारा छोड़ पति चले गए, बीमारियों ने बेघर कर दिया, जिसने सुनी इनकी कहानी छलक पड़े आंसू
नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था पाक नागरिक
थानाप्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि पाक नागरिक अब्दुल हनीफ को 6 नवम्बर को कस्बे के हाड़ा मार्केट से हिस्ट्रीशीटर अब्दुल खालिक के घर से पकड़ा था। हनीफ बिना पासपोर्ट व वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था। उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था। शनिवार को उसे पनाह देने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल खालिक को भी गिरफ्तार किया। दोनों से पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ की। रिमांड अवधि खत्म होने पर दोनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। वहां कोई भी वकील आरोपितों की पैरवी करने नहींं आया। इस पर इन्हें 29 नवम्बर तक जेल भेज दिया गया।
पैरवी करना शर्मनाक
दीगोद अभिभाषक परिषद के संयुक्त सचिव जितेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्र व देश के लिए खतरा बनने वाले लोगों की पैरवी करना शर्मनाक है। इसी कारण दीगोद के किसी भी अभिभाषक ने दोनों की पैरवी नहीं की।
दयोदय ट्रेन के गार्ड से मारपीट, लेट हुई
दयोदय एक्सप्रेस के गार्ड के साथ कोटा जंक्शन पर मारपीट करने के कारण यह ट्रेन गुरुवार को कोटा में करीब आधा घंटे विलम्ब हुई। सूत्रों के अनुसार कोटा से जिस गार्ड की ड्यूटी थी वे जब गार्डयान में आए तो दो जने लेटे हुए हुए थे। जब गार्ड ने उन्हें बाहर जाने को कहा वे नहीं माने और दोनों ने गार्ड से मारपीट कर दी, इसके बाद वहां खड़े अन्य दूसरे गार्ड ने बीच-बचाव किया।
Published on:
17 Nov 2017 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
