कोटा. कोटा में अब फोर्टवाल व रिवर फ्रंट क्षेत्र में पट्टे बन सकेंगे। इसके लिए मंगलवार को नगर निगम उत्तर महापौर कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में फोर्टवाल व रिवर फ्रंट क्षेत्र के पट्टे बनाने को लेकर चर्चा की गई। महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि वर्तमान में सेक्टर 5 के हिन्दू धर्मशाला व सेक्टर 2 के भीमगंज मंडी में संचालित शिविर में फोर्टवाल क्षेत्र व रिवर फ्रंट क्षेत्र के निवासी आवेदन कर सकेंगे। महापौर ने कनिष्ठ अभियंता व जेटीए को दोना क्षेत्रों के निवासियों को पट्टे के लिए शिविर में आने के लिए प्रेरित करने को कहा। जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को भी पट्टे मिल सकें। इस दौरान महापौर ने माला फाटक क्षेत्र की पट्टों की पत्रावलियों और गाड़ीखाने के पास स्थित वर्द्धमान काॅलोनी वासियों को आवासीय पट्टे देने पर भी चर्चा की।
निगम आयुक्त अनुराग भार्गव ने कहा कि पट्टों संबंधी आपत्ति होने पर तुरंत उसे जेएलआर के भेजें और सही पाई जाने पर तुरंत पट्टा जारी करें। उन्होंने पट्टों की ऑनलाइन व ऑफलाइन फाइलों की भी जानकारी ली।बैठक में पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल, निगम उपायुक्त हर्षित वर्मा, उप नगर नियोजक अमित व्यास, सहायक नगर नियोजक अनुपमा कौशल, संयुक्त विधि परामर्शी विरेन्द्र सिंह यादव समेत अधिकारी मौजूद रहे।