30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

IMD Alert : प्रदेश के इस संभाग में आसमानी आफत, बिजली गिरने से दो की मौत

हाड़ौती में झमाझम बारिश, कोटा जिले के कनवास क्षेत्र में 34 बकरियां व 3 भैंसों की भी मौत, झालावाड़ जिले में मंदिर का शिखर भी क्षतिग्रस्त

Google source verification

Rajasthan weather news हाड़ौती अंचल में लंबे समय बाद शनिवार को झमाझम बारिश हुई। आकाशीय बिजली गिरने से कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र के माटुका गांव निवासी राधेश्याम सुमन (36) की टोलियां गांव में खेत पर धान की रौपाई करते समय मौत हो गई, वहीं आमलीझाड़ में वन क्षेत्र में बकरियां चरा रहे ओमप्रकाश गुर्जर (37) की मौत हो गई। इसी तरह सतमुया के जंगल में छीतरलाल व चौथमल की 34 बकरियों की मौत हो गई। वहीं, 5 बकरियां घायल हो गई। सतमोया के जंगल में 3 भैंसों की मौत हो गई। झालावाड़ जिले के सिमलखेड़ी गांव में ठाकुरजी मंदिर के शिखर पर बिजली गिरने से छत की पट्टियां टूट गई। मूर्तियां को पहना रखे वस्त्र जलकर खाक हो गए। कुछ मूर्तियां खंडित हो गई। मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। Heavy Rain in Kota

कोटा में सुबह मौसम साफ रहा। तेज गर्मी व उमस का जोर बना रहा। दोपहर 1 बजे तक बादल छाए रहे। उसके बाद काली घटाएं छाई और झमाझम हुई। बारिश का दौर आधे घंटे तक चला। उसके बाद कुछ देर रिमझिम बारिश हुई। शाम 4 बजे वापस मौसम खुला और धूप-छांव का दौर चला। शाम 5 बजे वापस तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। उसके बाद बादल छाए रहे। बारिश के चलते वातावरण में ठंडक घुल गई। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 4.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के कुंदनपुर क्षेत्र में तेज बरसात से काफी राहत मिली। इससे मुरझाती फसलों को जीवन मिला। केबलनगर क्षेत्र में पौन घंटे मूसलाधार बरसात हुई। अरण्डखेडा, कुराड दीपपुरा बनियानी, कीचलहेडा अरलिया समेत आसपास के गांवों में आधा घंटे तेज बरसात हुई। अयाना क्षेत्र में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई।

बूंदी व केशवरायपाटन, कापरेन में बरसे मेघ

बूंदी शहर सहित केशवरायपाटन, कापरेन में हल्की बारिश हुई। बूंदी शहर में बीत आठ दिनों से बरसात नहीं होने से उमस व गर्मी से लोग परेशान थे। शनिवार को सुबह तीखी धूप निकली। दोपहर करीब डेढ़ बजे बूंदाबांदी हुई और फिर से धूप निकल आई। शाम चार बजे फिर से मौसम बिगड़ा और कुछ देर के लिए बारिश हुई। वहीं कापरेन, केशवरायपाटन, नोताड़ा में हल्की बारिश हुई।

बारां में घटाओं ने तरसाया, पलायथा में जमकर बरसे

बारां जिले में सुबह तेज धूप खिली रही। चिलचिलाती धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। इसके बाद आसमान में बादलों की आवाजाही होने लगी। दोपहर होते-होते आसमान काली घटाओं से घिर गया। कुछ देर की हल्की बारिश के बाद हवा के साथ घटाएं निकल गई। इधर, जिले के पलायथा सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शनिवार को 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुई यह तेज बारिश 1 घंटे तक चलती रही। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा।घटाएं उमड़ी, लेकिन हल्की बरसात के बाद गायब

झालावाड़ जिले में दोपहर 3 बजे काली घटाएं छाई, लेकिन कुछ देर हल्की बरसात के बाद बादल गायब हो गए। इसके बाद धूप निकल आई। खानपुर में दोपहर 1.45 बजे 2 बजे तक 15 मिनट झमाझम बारिश हुई। जबकि ग्रामीण अंचल में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। रटलाई कस्बे में दोपहर 12 बजे करीब 10 मिनट की हल्की बारिश हुई। पनवाड़ कस्बे में दोपहर सवा दो बजे दस मिनट तक झमाझम बरसात हुई।