27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्वेस्टर मशीनों को कोटा में आने से रोका, सीएस तक पहुंचा मामला

दिनभर पलायथा नाके पर खडी रही सवा सौ हार्वेस्टर मशीनें

less than 1 minute read
Google source verification
हार्वेस्टर मशीनों को कोटा में आने से रोका, सीएस तक पहुंचा मामला

हार्वेस्टर मशीनों को कोटा में आने से रोका, सीएस तक पहुंचा मामला

कोटा। बारां जिला प्रशासन की ओर कोटा और बूंदी जाने वाली कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनों को पलायथा नाके पर दिया गया। यह मामला मुख्य सचिव तक पहुंचने के बाद शाम को करीब पांच बजे हार्वेस्टर मशीनें को कोटा की सीमा में आने दिया गया।मध्यप्रदेश से आए कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनों के चालकों ने बताया कि उन्होंने कोटा और बूंदी जिले में गेहूं की फसल की कटाई करने के लिए पहले से बुकिंग कर ली थी, लेकिन बारां प्रशासन ने उन्हें कहा कि जब तक बारां जिले में गेहूं की फसल की कटाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक अन्य जिलों में नहीं जाने देंगे। करीब सवा सौ हार्वेस्टर चालक राजमार्ग से होकर आने लग गए तो पुलिस ने पलायथा नाके पर रोक दिया और आगे नहीं जाने दिया गया। क्षेत्र के किसानों ने इस बारे में भाजपा देहात के अध्यक्ष मुकुट नागर को इस मामले से अवगत कराया। नागर ने बताया कि इस बारे में दो बार संभागीय आयुक्त से फोन पर बात कर हार्वेस्टर मशीनों को बारां पुलिस और प्रशासन द्वारा रोकने पर आपत्ति जताते हुए मशीनें को कोटा आने की अनुमति देने का आग्रह किया। नागर ने बताया कि इस बारे में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से बात कर किसानों की समस्या से अवगत कराया। सरकार के आदेश के बावजूद हार्वेस्टर मशीनें रोकने की शिकायत की। पूनिया ने मुख्य सचिव से इस संबंध में फोन पर बात की। इसके बाद शाम छह बजे से मशीनों को कोटा में प्रवेश करने दिया गया।